×

Vivo Y200e 500 Price: लॉन्च हुआ वीवो का शानदार फोन, कंपनी दे रही बड़ा ऑफर ?

Vivo Y200e 500 Price and Features: Vivo का अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 44W FlashCharge के साथ उपलब्ध है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 23 Feb 2024 10:14 AM IST
Vivo Y200e 500 Price: लॉन्च हुआ वीवो का शानदार फोन, कंपनी दे रही बड़ा ऑफर ?
X

Vivo Y200e 500 Price: अगर आप Vivo का स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल कंपनी ने अपना लेटेस्ट प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। बता दें Vivo का अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। तो आइए जानते हैं Vivo Y200e 5G के फीचर्स और कीमत:

Vivo Y200e 5G के फीचर्स:

Vivo Y200e 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में Durable eco-fiber लेदर डिजाइन का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही Vivo Y200e 5G वीवो के इस हैंडसेट में 6.67-inch AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट्स, Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1200Nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन की बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी और 44W FlashCharge के साथ आता है। वहीं Vivo Y200e 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।


इसमें Adreno 613 GPU मिलता है। मेमोरी की बात करें तो इस फोन में 6GB/ 8GB LPDDR4X RAM और 8GB extended RAM का फीचर मिलेगा। यह फोन FunTouchOS 14 बेस्ड Android 14 पर काम करता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो f/2.8 Aperture के साथ आता है। बता दें Vivo का यह फोन 16MP का सेल्फी कैमरे के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

Vivo Y200e 5G की कीमत

Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। यह हैंडसेट दो वेरिएंट 6GB + 128GB and 8GB + 128GB में आएगा। 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है तो वहीं, 8GB Ram वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन Flipkart और Vivo Store पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। लेकिन इस हैंडसेट को 27 फरवरी से खरीद सकते हैं। दरअसल इस पर चुनिंदा बैंक के कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा, यह ऑफर 29 फरवरी तक है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story