TRENDING TAGS :
Vivo Y200e 5G Price: कई खास फीचर्स से लैस वीवो Y200e 5G स्मार्ट फोन लॉन्च, कीमत होगी इतनी
Vivo Y200e 5G Price: आइए जानते हैं मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन Y200e 5G से जुड़ी जानकारियों के बारे में
Vivo Y200e 5G Price: मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने एक और शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन को अपने लाइनअप में शामिल किया है। इस कम्पनी ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन वीवो Y200e 5G को हाल ही में लॉन्च कर इसकी खूबियों का खुलासा किया है।वीवो अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Y200e 5G में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम कैमरा सेटअप को शामिल करने के साथ ही कई खास खूबियों से लैस कर इसे पेश किया है।
वीवो Y200e 5G स्मार्ट फोन 5,000mAh की बैटरी फीचर
वीवो Y200e 5G में शामिल बैटरी की खूबियों की बात करेंइस स्मार्टफोन में यूजर्स की पसंद और डिमांड को देखते हुए खासतौर से सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा शामिल किया गया है।इसी के साथ इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।इसी के साथ खासतौर से फोन में कलेक्ट होने वाली ऑडियोफाइल्स के लिए इस स्मार्टफोन में 300 प्रतिशत ऑडियो बूस्टर सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर जैसे शानदार फीचर मिलते हैं।डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक फ्लिकर सेंसर होगा।
वीवो Y200e 5G स्मार्ट फोन डिस्प्ले फीचर
वीवो के न्यू मॉडल के डिटेल्स के अनुसार, वीवो Y200e 5G बॉक्स के बाहर वीवो Y200e 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर बूट करेगा। वहीं 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स ब्राइटनेस, FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वीवो Y200e 5G स्मार्ट फोन के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है। ताकि ये फोन बेहतर परफार्मेंस देने में सक्षम हो। जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया गया है।
वीवो Y200e 5G स्मार्ट फोन कीमत
लीक में यह भी कहा गया है कि इस फोन की कीमत ₹19,999 16GB और 128GB वेरियंट के लिए 19,999 वहीं इसके 8GB/ और 128GB वेरिएंट के लिए ₹20,999 कीमत निर्धारित की गई है। ये स्मार्टफोन सेफरोन डिलाइट और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ ईकॉमर्स साइट Flipkart और वीवो के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। साथ ही ये फोनयह ओप्पो A79, सैमसंग गैलेक्सी A15 और वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट को टक्कर देगा।