×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vivo Y22 Price in India: भारत में 5,000mAh बैटरी वाला फोन लांच, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo Y22 Launch in India: को कंपनी के Y-सीरीज के स्मार्टफोन्स में नवीनतम पेशकश के रूप में भारत में लॉन्च किया गया है। यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 12 Sept 2022 5:26 PM IST (Updated on: 13 Sept 2022 11:09 AM IST)
Vivo Y22
X

Vivo Y22 (Image Credit : Social Media)

Vivo Y22 Price and Specifications: Vivo Y22 को कुछ दिन पहले ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इंडोनेशिया में लांच किया था, अब इंडोनेशिया के बाद इस नवीनतम स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। नवीनतम स्मार्टफोन Y सीरीज के अपने पूर्ववर्ती मॉडल से मिलते जुलते डिजाइन के साथ आता है। डिस्प्ले के किनारों पर 2.5D कर्व है, जो समग्र डिजाइन की तारीफ करता है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल के शानदार कैमरा से लैस है। बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और चार्जर बॉक्स में बंडल में आता है। फोन Android 12 आधारित Funtouch OS 12 चलाता है।

Vivo Y22 Specifications

Vivo Y22 कम कीमत में और सामान्य स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाला एक स्मार्टफोन है। अच्छे ग्राफिक एक्सपीरियंस के लिए इसमें फुल-स्क्रीन व्यू के साथ 6.55-इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले आई प्रोटेक्शन मोड को भी सपोर्ट करता है, जो ब्लू लाइट एमिशन को प्रभावी ढंग से कम करता है और गर्म रंगों को तरजीह देता है। आप अपने चेहरे का उपयोग करके फोन को अनलॉक कर सकते हैं। यह 530 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जिससे तेज धूप में स्क्रीन पर टेक्स्ट को पढ़ना आसान हो जाता है।

Vivo Y22 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी है जो कंपनी के एनर्जी गार्डियन फीचर का इस्तेमाल लंबे समय तक पावर को ऑप्टिमाइज करने के लिए करती है। बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यानी कि आप बैटरी को लंबे वक्त तक ड्रेनेज की चिंता किए बगैर यूज कर सकते हैं और डिस्चार्ज होने पर इसे जल्दी चार्ज भी कर सकते हैं। यह एक Octa-core MediaTek MT6769 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। जिसे 6GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Y22 के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, योगेंद्र श्रीरामुला, Vivo India ब्रांड रणनीति के प्रमुख, ने कहा "इनोवेशन को सभी के लिए सुलभ बनाने के वाई-सीरीज़ के दर्शन को जारी रखते हुए, हम भारत में बिल्कुल नया Vivo Y22 लॉन्च करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। भारत। बिल्कुल नए Y22 में एक स्टाइलिश और ट्रेंडी डिज़ाइन है, एक लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh की बैटरी है जो एक सक्षम 50MP सुपर नाइट कैमरा और एक शक्तिशाली चिपसेट द्वारा प्रशंसित है। हमें उम्मीद है कि Y22 इस सेगमेंट में एक स्टाइलिश और संपूर्ण स्मार्टफोन की तलाश कर रहे युवा, तकनीक की समझ रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए खुशी की बात साबित होगी।

Vivo Y22 price in India

Vivo Y22 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ एंट्री-लेवल वैरिएंट के लिए 14,499 रुपये की कीमत पर आता है। वहीं, स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 16,499 रुपये की कीमत पर आता है। एसबीआई, कोटक महिंद्रा और वन कार्ड क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक खरीदारी पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story