TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vivo Y22S Launch in India: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Vivo का नया फोन

Vivo Y22S Launch in India: Vivo Y22s बहुत जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा। कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसको लॉन्च कर दिया है। इस फोन के स्पेशल फीचर्स में 6.55 इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले है,

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 20 Aug 2022 6:57 PM IST
Vivo Y22S Launch in India
X

Vivo Y22S Launch in India

Vivo Y22S Price in India: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Vivo Y22s ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च: Vivo Y22s बहुत जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा। कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसको लॉन्च कर दिया है। इस फोन के स्पेशल फीचर्स में 6.55 इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1,612 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मारट्फोन Qualcomm Snapdragon 680 SoC से लैस है।

Vivo Y22s चीनी स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर आया है, वहीं 25 अगस्त तक यह पूरे ग्लोबल मार्केट में दिखाई दे सकता है। Vivo ने आगामी वाई-सीरीज स्मार्टफोन को अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशंस को रिवील करते हुए लिस्टेड किया है। वीवो Y22s में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 680 SoC, 8GB RAM और 128GB तक स्टोरेज से लैस है।

Vivo Y22s के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की वैल्यू पर Vivo Y22s में 6.55 इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1,612 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मारट्फोन Qualcomm Snapdragon 680 SoC से लैस है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM है जो कि इन बिल्ट RAM को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाई जा सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।

फोन का कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का यह पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी में तो लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo Y22s में वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, जीपीएस, ग्लोनास, NFC, ओटीजी, FM रेडियो और USB टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए Vivo Y22s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo Y22s की कीमत

कंपनी की वेबसाइट पर Vivo Y22s की कीमत 11,999 अनुमानित की गई है जिसकी अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अभी कोई घोषणा नहीं की गई।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Content Creator - Automobile News

मैं ज्योत्सना सिंह, 1998 से दैनिक जागरण से शुरू हुए मेरे पत्रकारिता के सफर के दौरान शिक्षा, स्वास्थ, फीचर राइटिंग, फैमिली कोर्ट, महिला आयोग जैसी बेहद महत्वपूर्ण बीट पर अपनी कलम चलाने का अवसर मिला। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए साहित्यिक संस्था मुद्राराक्षस हिंदी साहित्य फाउंडेशन की पत्रिका शब्दवृक्ष के संपादन की जिम्मेदारी संभालने के साथ वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज ट्रैक मीडिया से जुड़कर बहुत कुछ नया सीखने और लिखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Next Story