×

Vivo Y36c vs Infinix Zero 40 5G: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन

Vivo Y36c vs Infinix Zero 40 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 2 Sept 2024 11:05 AM IST
Vivo Y36c vs Infinix Zero 40 5G
X

Vivo Y36c vs Infinix Zero 40 5G

Vivo Y36c vs Infinix Zero 40 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारती है। हाल ही में वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y36c और Infinix ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo Y36c vs Infinix Zero 40 5G में से फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर:

Vivo Y36c के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo Y36c Features, Review And Price):

Vivo Y36c के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo Y36c Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Vivo Y36c फोन में 6.56 इंच साइज के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है। इस फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ नॉच में इसका सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये फोन फ्लैट फ्रेम के साथ आता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। ये फोन प्रोसेसर TSMC 6nm प्रोसेस पर चलता है। इस फोन में Arm Mali-G57 MC2 जीपीयू दिया गया है।

ये फोन 6 जीबी रैम से लेकर 12 जीबी रैम तक मैमोरी ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है। इस स्टोरेज में 256 जीबी तक स्पेस का ऑप्शन मिल जाता है। Vivo Y36c की कीमत (Vivo Y36c price in India) की बात करें तो इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 10,500 रुपए है। इसके टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,500 रुपए है। ये फोन तीन कलर वेरिएंट्स Moon Shadow Black, Distant Mountain Green, और Diamond Purple में ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इस फोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Vivo Y36c specifications की बात करें तो इसके रियर में आयताकार कैमरा मॉड्यूल मिलता है। ये फोन 50MP का मेन कैमरा के साथ इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए इस फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। इस फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है।


Infinix Zero 40 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix Zero 40 5G Features, Review And Price):

Infinix Zero 40 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix Zero 40 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ये डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज के साथ आता है। ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डॉयमेंशन 8200 चिपसेट प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। Infinix Zero 40 5G में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। पावर के लिए इस फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग और 20W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Infinix Zero 40 5G की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसे सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Infinix Zero 40 5G के 12GB+256GB मॉडल की कीमत मलेशिया में RM 1699 है जो भारतीय मूल्य के हिसाब से 32,794 रुपए मानी जा रही है। ये स्मार्टफोन वायलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक जैसे तीन कलर में आता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story