TRENDING TAGS :
Vivo Y37 Pro Price: बेहद कम दाम में लॉन्च हुआ ये धांसू फोन, जानें Review
Vivo Y37 Pro Price: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y37 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।
Vivo Y37 Pro Price: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y37 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी द्वारा इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 6000mAh बड़ी बैटरी, 8जीबी रैम, 50MP रियर कैमरा जैसे कई पावरफुल स्पेक्स के साथ आते हैं। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo Y37 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:
Vivo Y37 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo Y37 Pro Features And Price)
Vivo Y37 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo Y37 Pro Features, Specifications, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में आया है। डिस्प्ले के लिए Vivo Y37 Pro में 6.68 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है है। इस फोन के स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। चिपसेट की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। ये फोन चिपसेट 2.2 GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ आता है। स्टोरेज और रैम के लिए इस फोन में 8GB तक रैम +256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Vivo Y37 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कैमरा के लिए Vivo Y37 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश मिलता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी लेंस और पोर्ट्रेट मोड के लिए 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट-फेसिंग 5MP कैमरा लेंस मिलता है।बैटरी और चार्जिंग के लिए Vivo Y37 Pro इस फोन में 6,000mAh साइज की बड़ी बैटरी मिलती है। जिसे एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक का बैकअप देता है। ये फोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। वही, मोबाइल को पानी और धूल बचाने के लिए IP64 रेटिंग मिलती है।
Vivo Y37 Pro की कीमत (Vivo Y37 Pro Price):
Vivo Y37 Pro की कीमत (Vivo Y37 Pro Price) की बात करें तो Vivo Y37 Pro को कंपनी द्वारा सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम +256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत CNY 1,799 (21,000) रुपए है। ये स्मार्टफोन पिंक, ग्रीन और ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में चीन में लॉन्च हुआ है।