×

Whatsapp Latest Feature: WhatsApp ने लॉन्च किया अपना नया फीचर, Chats को कर सकेंगे ऑर्गेनाइज

Whatsapp Latest Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हर नए-नए फीचर्स लॉन्च करती रहती हैं।

Anjali Soni
Published on: 9 March 2025 8:40 AM IST (Updated on: 9 March 2025 8:40 AM IST)
Whatsapp Latest Feature
X

Whatsapp Latest Feature (photo-social media)

Whatsapp Latest Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हर नए-नए फीचर्स लॉन्च करती रहती हैं। इसलिए यूजर्स इस ऐप को बेहद इस्तेमाल करते हैं, हाल ही में WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। कंपनी ने ‘List’ नामक एक नया फीचर रोलआउट किया है, यह फीचर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लॉन्च किया गया है। इस फीचर में यूजर अपनी चैट्स को ऑर्गनाइज करने के लिए लिस्ट क्रिएट कर सकेंगे। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपनी चैट्स ढूंढ सकेंगे।

कैसे काम करता है ये फीचर

WhatsApp पर कई कॉन्टैक्ट्स सेव रहते हैं, ऐसे में कई बार चैट्स को ढूंढना मुश्किल और समय लेने वाला काम हो जाता है। ये नया फीचर आपको मेहनत करने से बचाएंगे। इसकी मदद से यूजर कैटेगरी के हिसाब से लिस्ट क्रिएट कर सकेंगे। उदाहरण के लिए आप अपने परिवार के मेंबर्स की चैट अलग से लिस्ट कर सकेंगे। यूजर के पास लिस्ट को अपनी मर्जी का नाम देने का ऑप्शन होगा। लिस्ट में ग्रुप चैट के साथ-साथ इंडिविजुअल चैट्स को भी ऐड किया जा सकेगा।

कैसे क्रिएट करें लिस्ट?

सबसे पहले आपको WhatsApp पर जाना है, इसके बाद आपको ऊपर दिए + बटन पर टैप करना है। इसके साथ आप अब लिस्ट क्रिएट कर सकेंगे, लिस्ट क्रिएट करने के बाद इन्हें इनबॉक्स के ऊपर दिए "ऑल", "अनरीड" और "ग्रुप" आदि के बराबर में दिए ऑप्शन पर टैप कर एक्सेस किया जा सकेगा। ये फीचर अमेरिका में पिछले साल अपडेट किया था।

Meta AI को अलग ऐप के तौर पर लॉन्च कर सकती है कंपनी

हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि मेटा AI को अलग ऐप के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. अभी इसे वेबसाइट, इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन कंपनी का मानना है कि अलग ऐप के जरिए इसे अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा. इसका सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT चैटबॉट से होगा।

Admin 2

Admin 2

Next Story