TRENDING TAGS :
WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर, यूजर्स को मिलेगी खास सुविधा
Whatsapp Feature: व्हाट्सएप जल्द ही एक खास फीचर ला रहा है। जिससे यूजर्स को बड़ा फायदा होगा। व्हाट्सएप थर्ड पार्टी ऐप से चैटिंग फीचर पर काम कर रहा है।
WhatsApp Feature: व्हाट्सएप अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। अब एक बार फिर व्हाट्सएप खास फीचर ला रहा है। जिससे यूजर्स को बड़ा फायदा होगा। WhatsApp ka यह नया फीचर मैसेज से जुड़ी अपडेट को लेकर है। जिसकी मदद से यूजर्स अब आसानी से मैसेज किसी भी ऐप पर भेज सकेंगे।
Whatsapp ला रहा शानदार फीचर
व्हाट्सएप अब ऐसा फीचर ला रहा है जिसके जरिए यूजर्स Whatsapp से ही थर्ड पार्टी ऐप से भी चैटिंग कर पाएंगे। व्हाट्सएप थर्ड पार्टी ऐप से चैटिंग फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद से यूजर्स व्हाट्सएप से ही किसी भी अन्य ऐप में भी मैसेज भेज पाएंगे। सामने आई जानकारी के अनुसार, यूरोपीय यूनियन के डिजिटल मार्केट एक्ट के दबाव में इस फीचर को मार्च तक में ही रोल आउट कर सकती है। व्हाट्सएप अपने 200 करोड़ यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स से चैटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इंटरोपरेबिलिटी ऑफर करने के लिए तैयार है। कंपनी का कहना है कि, हम व्हाट्सऐप की प्राइवेसी, सेफ्टी और यूनिटी को ध्यान में रखते हुए थर्ड पार्टी ऐप्स को इंटरोपरेबिलिटी ऑफर कर रहे हैं।
हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि टेलीग्राम (Telegram) व्हाट्सऐप के साथ इंटरोपरेबिलिटी का सपोर्ट देने को तैयार होती है या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि टेलीग्राम शुरू से व्हाट्सऐप को कड़ी टक्कर देता रहा है। टेलीग्राम में कुछ ऐसे फीचर्स यूजर्स को मिलते हैं, जो व्हाट्सऐप में नहीं मिल लेट। बता दें मेटा ने अपने अन्य चैटिंग प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक मैसेंजर के साथ-साथ अन्य चैटिंग ऐप्स का सपोर्ट लेने की तैयारी कर ली है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को कई तरह से फायदा पहुंच सकता है। यूजर्स टेक्स्ट मैसेजिंग, फोटो सेंड करना, वॉयस मैसेज भेजना, वीडियो भेजना और फाइल ट्रांसफर करने जैसे सुविधाओं का इस्तेमाल और आसानी से कर पाएंगे। हालांकि, इस सुविधा के जरिए व्हाटसऐप यूजर्स अन्य ऐप्स के यूजर्स के साथ ग्रुप चैट या कॉल नहीं कर पाएंगे। इस फीचर को बाद में रोल आउट किया जाएगा।