×

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ला रहा शानदार फीचर, पहली बार मिलेगी ये सुविधा

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर लाता रहता है। कंपनी अपने यूजर्स की एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अक्सर नए नए फीचर्स को पेश करती है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 10 Nov 2024 11:55 AM IST
WhatsApp, WhatsApp New Feature, WhatsApp Photo Feature, Tech News, Technology, WhatsApp Features
X

WhatsApp, WhatsApp New Feature, WhatsApp Photo Feature, Tech News, Technology, WhatsApp Features 

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर लाता रहता है। कंपनी अपने यूजर्स की एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अक्सर नए नए फीचर्स को पेश करती है। एक बार फिर व्हाट्सऐप नया फीचर लेकर आ रहा है, जो फोटो से जुड़ा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Whatsapp के नए फीचर के बारे में विस्तार से:

Whatsapp ला रहा Photo से जुड़ा नया फीचर

WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अपने नए फीचर 'Search Images on Web' को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है, जो फिलहाल टेस्टिंग में है। दरअसल दुनियाभर में अरबों यूजर्स का पसंदीदा मैसेजिंग ऐप, व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने गलत जानकारी शेयर करने पर रोक लगाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स Whatsapp पर वायरल होने वाली फर्जी तस्वीरों और फेक कंटेंट की खुद से जांच कर सकते हैं। व्हाट्सऐप ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि Whatsapp पर फैलने वाली अफवाहों और गलत जानकारी पर रोक लगाई जा सके।


WaBetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो, WhatsApp अपने नए फीचर ‘Search Images on Web’ को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो फिलहाल टेस्टिंग में है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स सीधे WhatsApp से ही किसी भी शेयर की गई इमेज का गूगल पर सर्च कर सकता हैं। इसके लिए यूजर्स को ऐप से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स इमेज से जुड़े फैक्ट्स और जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए यूजर्स तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद “Search on web” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को चुनते ही एक कंफर्मेशन स्क्रीन खुल जाएगी। इसे कंफर्म करते ही गूगल पर उस इमेज का रिवर्स सर्च शुरू हो जाएगा, जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि, ये इमेज सही है या कहीं से बदली या फर्जी है। ये फीचर खासकर उन इमेज के लिए मददगार है, जिनकी सत्यता को लेकर संदेह होता है। ये यूजर्स को इमेज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता है। फिलहाल, ये फीचर सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, WhatsApp इसे आने वाले हफ्तों में सभी Android यूजर्स के लिए जारी कर देगा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story