×

WiFi Password Tips: WiFi Password भूल गए तो टेंशन ना लें, ये Tips कर सकते हैं आपकी हेल्प

WiFi Tricks and Tips : अगर आप कभी अचानक से जरूरत पड़ने पर वाई फाई का पासवर्ड भूल (Forget WiFi Password) जाए तो यह कुछ टिप्स और ट्रिक्स अपनाकर आप अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 28 April 2022 3:02 PM IST
WiFi Tips and Tricks
X

WiFi Tips and Tricks (Image Credit : Social Media)

WiFi Tricks and Tips : आज के डिजिटल युग में इंटरनेट के बगैर हम सबकी जिंदगी जैसे रुख से जाती है। आज बगैर इंटरनेट (Internet) के ना किसी की सुबह होती है और ना ही किसी का रात। आज जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका इंटरनेट वैसे तो ज्यादातर ही हम सब के स्मार्टफोन (Smartphone) में अवेलेबल होता है मगर कभी कबार जब डाटा पैक ना हो और कहीं से कोई वाईफाई मिल जाए तो अलग ही खुशी मिल जाती है। पर कभी ऐसा भी होता है कि वाईफाई मिल जाता है मगर पासवर्ड याद नहीं होता ऐसे में ये कुछ टिप्स आपको इन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में मददगार शामिल हो सकते हैं।

ऐसे करें वाईफाई शेयर

अगर आप एंड्राइड 10 या एंड्राइड के किसी और लेटेस्ट वर्जन स्मार्टफोन के यूजर है तो अपने फोन में वाईफाई पासवर्ड शो करने के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। सेटिंग्स में जाने के बाद आपको नेटवर्क और इंटरनेट वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद वाईफाई एंड हॉटस्पॉट पर क्लिक करने के बाद आप की रेंज में मौजूद सभी वाईफाई नेटवर्क का लिस्ट दिखने लगेगा। यहां आपका वाईफाई नेटवर्क लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देगा। अपने वाईफाई नेटवर्क को सिलेक्ट कर शेयर बटन को क्लिक करना होगा। इसके बाद शेयर करने के लिए फोन के फिंगरप्रिंट या सिक्योरिटी कोड को एंटर करना होगा ऐसा करते ही आपके वाईफाई नेटवर्क का क्यूआर कोड और पासवर्ड नीचे शो होने लगेगा।

पुराने वर्जन में ऐसे देखें पासवर्ड

अगर आपके एंड्राइड फोन में एंड्राइड 10 के नीचे का ऑपरेटिंग सिस्टम पड़ा हुआ है तो पासवर्ड देखने के लिए आपको दूसरे तरीके अपनाने पड़ेंगे। पासवर्ड देखने के लिए सबसे पहले इस स्मार्टफोन को रूट करना पड़ेगा इसका कारण यह है कि सेव नेटवर्क के लिए वाईफाई डेटाबेस रखने वाली फाइल फोन स्टोरेज के प्रोडक्ट डायरेक्टरी में मौजूद होती है। फोन रूट कर दिए जाने के बाद रूट ब्राउजिंग को सपोर्ट करने वाले फाइल एक्सप्लोरर ऐप के जरिये /data/misc/wifi पर जाएं और wpa_supplicant.conf को ओपन कर लें। यहां नेटवर्क का नाम (ssid) और पासवर्ड (psk) नजर आ जाएगा।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story