×

6 घंटे में तीसरी बार डाउन हुआ Elon Musk का X, सर्विस ठप, दुनियाभर में यूजर्स परेशान

Elonn Musk के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का सर्वर सोमवार को ठप पड़ गया, जिससे दुनियाभर के यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने प्लेटफॉर्म की सर्विस में दिक्कतों की शिकायत की।

Newstrack          -         Network
Published on: 10 March 2025 4:44 PM (Updated on: 10 March 2025 5:04 PM)
X aka Twitter is down.
X

X aka Twitter is down (Photo: Social Media)

Elon Musk के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का सर्वर सोमवार को ठप पड़ गया, जिससे दुनियाभर के यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने प्लेटफॉर्म की सर्विस में दिक्कतों की शिकायत की।

लॉगिन और पोस्टिंग में परेशानी

यूजर्स ने बताया कि वे X पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, न ही नई पोस्ट शेयर कर पा रहे हैं और न ही किसी पोस्ट पर रिएक्ट कर पा रहे हैं। प्लेटफॉर्म दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच चार बार डाउन हो चुका है, और खबर लिखे जाने तक भी इसकी सर्विस ठप बनी हुई थी।

डाउनडिटेक्टर ने दी जानकारी

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 61% यूजर्स को वेबसाइट पर परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि 38% यूजर्स को मोबाइल ऐप के जरिए X का इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई। UK और USA के यूजर्स ने बताया कि प्लेटफॉर्म को रिफ्रेश करने या खोलने पर उन्हें ‘Something went wrong’ का मैसेज दिखा। भारत में भी 2,500 से अधिक यूजर्स ने वेबसाइट और ऐप दोनों में समस्या की शिकायत दर्ज कराई।

USA में हर मिनट 17,000 शिकायतें

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, UK में 9,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई, जबकि USA में हर मिनट करीब 17,000 शिकायतें सामने आईं।

पिछले साल भी कई बार डाउन हुआ था X

साल 2024 में भी X की सर्विस कई बार बाधित हुई थी, जिससे यूजर्स को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं। उस दौरान बड़ी संख्या में लोग X छोड़कर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिफ्ट हो गए थे। हालांकि, Facebook और Instagram जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स में भी आउटेज की समस्या देखने को मिलती रहती है। लेकिन 2025 में यह पहली बार है जब X पर इतना बड़ा आउटेज हुआ है। भारत में इस आउटेज का खासा प्रभाव देखा गया है, जबकि अन्य देशों में X की स्थिति को लेकर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava is a multimedia journalist with over 4 years of experience, having worked with ANI (Asian News International) and India Today Group. He holds a strong interest in politics, sports and Indian history.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!