TRENDING TAGS :
अब X पर पोस्ट, लाइक्स और रीट्वीट के लिए देने होंगे रुपए
X New Update: X के नए अपडेट के मुताबिक अब X पर पोस्ट करने के लिए रुपए चार्ज करने होंगे। दरअसल एलन मस्क इन दिनों पोस्ट को लेकर नई रणनीति की तैयारियों में लगे हुए हैं।
X New Update: X (Twitter) अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। अब एक बार फिर X अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट पेश किया है। जिसके बाद यूजर्स की परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। X के नए अपडेट के मुताबिक अब X पर पोस्ट करने के लिए रुपए चार्ज करने होंगे। दरअसल एलन मस्क इन दिनों पोस्ट को लेकर नई रणनीति की तैयारियों में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, अब एक्स के नए यूजर्स को ट्वीट करने के लिए पैसे देने होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं इस नए अपडेट के बारे में विस्तार से:
X पर पोस्ट के लिए देंगे होंगे रुपए
दरअसल कुछ रिपोर्ट की मानें तो X पर अब पोस्ट के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। बता दें एलन मस्क का कहना है कि, इससे बॉट की समस्याओं को दूर करने में काफी मदद मिलेगा। वहीं इसके बारे में मस्क ने पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। लगातार चर्चा में रहने वाले एलन मस्क ने हाल ही में एक बड़े बदलाव की भी घोषणा कर दी है। जिसमें मस्क का कहना है कि, कंपनी नए एक्स यूजर्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए पैसे चार्ज करने की प्लानिंग बना रही हैं।
इस प्लानिंग से बॉट समस्या को हल किया जा सकता है। दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर इन बदलावों के बारे में पोस्ट करने वाले एक एक्स यूजर्स को जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा कि, नए अकाउंट पर शुल्क लेना 'बॉट्स के हमले' को रोकने का 'इकलौता तरीका' है। ऐसे में कैप्चा जैसे टूल का जिक्र करते हुए मस्क ने कहा कि, हालांकि, नए अकाउंट बनाने के तीन महीने बाद फ्री में पोस्ट कर पाएंगे।
नए अपडेट के मुताबिक, यूजर्स के लिए 1डॉलर एनुअल सब्सक्रिप्शन शुल्क देने होगा। साथ ही नए अकाउंट को अन्य ट्वीट्स को पोस्ट करने, लाइक करने, बुकमार्क करने या जवाब देने से पहले 'short एनुअल शुल्क' का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं एलन मस्क ने आगे ये भी कहा कि, अगर नये यूजर्स अकाउंट बनाते ही पोस्ट करना चाहते हैं तो उन्हें फीस चुकाते हुए साबित करना होगा कि वो बॉट नहीं हैं।