TRENDING TAGS :
Xiaomi 12S Ultra Review: ये कैमरा फोन अविश्वसनीय सुविधाओं से लैस, देखें इसका पूरा रिव्यू
Xiaomi 12S Ultra Camera Review : Xiaomi अपने Xiaomi 12S Ultra को चीन में लांच कर दिया है। बता दें यह दमदार कैमरा स्मार्टफोन 5x टेलीस्कोपिक लेंस और कई अन्य शानदार कैमरा फीचर्स के साथ आता है।
Xiaomi 12S Ultra Review : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने नए दमदार कैमरा फोन Xiaomi 12S Ultra को चीन में लांच कर दिया है। बता दें Xiaomi अगले कुछ सालों तक विदेशों में इस डिवाइस को नहीं बेचेगा। जिसमें Sony द्वारा 1 इंच का कैमरा सेंसर और कई अविश्वसनीय सुविधाओं को जोड़ा गया है। यह कैमरा-केंद्रित फ्लैगशिप लीका के साथ विकसित किया गया है। 12S अल्ट्रा एक कैमरे की तरह लग सकता है, लेकिन इसके लिए बहुत सी अन्य चीजें हैं - एक शानदार OLED डिस्प्ले, स्टीरियो स्पीकर और IP68 रेटिंग। यह स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 के साथ बाजार में पहला फोन भी है। आइये जानते हैं स्मार्टफोन के कैमरा रिव्यू के बारे में
Xiaomi 12S Ultra Camera Review
Xiaomi 12S Ultra Camera की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसमें ऑटोफोकस, उस AF सिस्टम के लिए एक लेजर सहायता, ऑप्टिकल स्थिरीकरण और f / 1.9 के साथ एक विस्तृत 23 मिमी लेंस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर 48 मेगापिक्सल का एक ओआईएस पीडीएफ कैमरा भी दिया गया है जो 5x तक का जूम सपोर्ट करता है। वहीं, अल्ट्रा वाइड कैप्चर के लिए स्मार्टफोन में 48mp का एक 3D ToF कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 12S Ultra में LEICA के इंप्रूवमेंट मोड फिल्टर और कई अन्य सेटिंग्स भी दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप अच्छे 3D कलर्स वाले पिक्चर्स को भी शानदार क्वालिटी में क्लिक कर सकते हैं। LEICA के अन्य सेटिंग्स का उपयोग करके आप अच्छे कंट्रास्ट में तस्वीरों को कैप्चर कर सकते हैं। ऑथेंटिक मूड में आप ऑब्जेक्ट के शैडो को बड़े ही आसानी से क्लिक कर सकते हैं वही इस स्मार्टफोन के पोट्रेट मोड को भी काफी ज्यादा बेहतर बनाया गया है इसके जरिए ऑब्जेक्ट पर। बड़े ही आसानी से फोकस किया जा सकता है।
Xiaomi 12S Ultra अच्छे खासे ज़ूम पर भी शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकता है। स्मार्टफोन में दिया गया 48mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा अच्छे कंट्रास्ट में तस्वीरों को कैप्चर करने में मददगार साबित हो रहा है। वहीं लो लाइट में भी आप इस स्मार्टफोन के जरिए शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। मेन कैमरे में दिया गया ऑटो नाइट मोड रात के अंधेरे में भी अच्छे रिजल्ट दे रहा है।
Xiaomi 12S Ultra सेल्फी कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसे स्मार्टफोन में 32mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से आप लो लाइट में भी शानदार तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा के मदद से आप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। आपको शेक के बावजूद ब्लर जैसे समस्या कम देंखने को मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन अल्ट्रा वाइड 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है।