×

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra:शाओमी 14 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 27 Feb 2024 2:14 PM IST
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
X

Xiaomi 14: शाओमी यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में अपनी शाओमी 14 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट सीरीज में यूजर्स को पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। शाओमी 14 को तीन कलर्स और अल्ट्रा मॉडल को दो कलर में लॉन्च किया गया है। तो आइए जानते हैं Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स और कीमत:

Xiaomi 14 के फीचर्स

Xiaomi 14 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.36 इंच की CrystalRes एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स की है। वहीं इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (Snapdragon 8 Gen 3) चिपसेट दिया गया है। इसे 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। इतना ही नहीं इसमें 90W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4610 mAh की बैटरी दी गई है। फोन के बैक पैनल पर 50MP OIS+ 50MP+50MP कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए 32MP का शूटर दिया गया है। बता दें Xiaomi 14 Black, White और Jade Green कलर्स में उपलब्ध है। वहीं Xiaomi 14 की शुरुआती कीमत EUR 999 (89,000 रुपये लगभग) है।


Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स

Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में अल्ट्रा मॉडल में 6.73 इंच की 2K Amoled LTPO डिस्प्ले मिलती है, जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ काम करती है। इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 16GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें भी 50MP OIS+ 50MP+50MP कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान किया गया है।

इसमें 80W और 90W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,300 mAh की बैटरी मिलेगी। Xiaomi 14 Ultra Black, White में आएगा। बता दें Xiaomi 14 Ultra की कीमत EUR 1499 (1,34,517 रुपये लगभग) है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story