×

Xiaomi का ये स्मार्टफोन हो गया बेहद सस्ता, बस इतनी रह गई कीमत

Xiaomi Offers And Discounts: Xiaomi अपने स्मार्टफोन Xiaomi 14 पर बंपर छूट दे रही है। जिसका फायदा उठाकर आप इस तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को बेहद कम कीमत में घर ले जा सकते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 22 April 2024 2:35 PM IST
Xiaomi का ये स्मार्टफोन हो गया बेहद सस्ता, बस इतनी रह गई कीमत
X

Xiaomi Offers And Discounts: अगर आप शाओमी का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। जिसका फायदा उठाकर आप Xiaomi के स्मार्टफोन को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

दरअसल Xiaomi अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 14 पर बंपर छूट दे रही है। जिसका फायदा उठाकर आप इस स्मार्टफोन को बेहद कम कीमत में घर ले जा सकते हैं। इस फोन के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। शाओमी ने अपने फ्लैगशिप सेगमेंट में पिछले महीने ही Xiaomi 14 को लॉन्च किया था। जिसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। अभी इस पर कंपनी कई तरह के ऑफर्स का लाभ दे रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Xiaomi 14 पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में:

Xiaomi 14 पर मिल रहा बंपर छूट (Xiaomi 14 Big Offers And Discount):

दरअसल Xiaomi 14 की 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्च कीमत करीब 79,999 रुपए थी। जिसपर कंपनी बड़ा ऑफर और डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद इस दमदार स्मार्टफोन को यूजर्स को सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। बता दें Xiaomi का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 14 के 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79999 रुपये की जगह अब 69999 रुपए हो गई है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 79999 थी, उसके मुकाबले ये बेहद कम दाम में मिल रहा है। इस फोन पर 34100 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। जिसे आप अमेजन की टर्म एंड कंडीशन को पूरा कर खरीद सकते हैं।

बता दें इस ऑफर के बाद फोन की अब कीमत 35,999 रुपए हो गई है। वहीं एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और ICICI बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5,000 रुपये की और अधिक छूट भी मिल सकती है।


Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Xiaomi 14 Specifications And Features):

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Xiaomi 14 Specifications And Features) की बात करें तो इस फोन की डिस्प्ले के तौर पर इस स्मार्टफोन में 6.36 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 nits (peak) ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा 1200 x 2670 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो भी 89.3% है। वहीं सिक्योरिटी के तौर पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (4nm) चिपसेट दिया गया है। इतना ही नहीं इसे Adreno 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। Xiaomi 14 के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में पावर के लिए 4,610 mAh बैटरी दी गई है। ये 90W वायर्ड चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इतना ही नहीं इस फोन में 10w रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है। वहीं कंपनी का भी दावा है कि, ये फोन महज 31 मिनट ही 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। बता दें Xiaomi 14 फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करता है।

Xiaomi 14 के कैमरे की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर 50 MP (OIS), 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। टेलीफोटो लेंस 3.2x ऑप्टिकल जूम को भी ये फोन सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story