TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Xiaomi 14 Civi Limited Edition होगा लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi 14 Civi Limited Edition Price: Xiaomi अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 26 July 2024 5:08 PM IST
Xiaomi 14 Civi Limited Edition
X

Xiaomi 14 Civi Limited Edition 

Xiaomi 14 Civi Limited Edition Price: Xiaomi अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने पिछले महीने यानी जून में Xiaomi 14 CIVI को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी भारत में पांडा डिजाइन वाला Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए इस बात को कंफर्म किया है कि, Xiaomi 14 Civi Limited Edition को जुलाई में लॉन्च किया जा रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Xiaomi 14 Civi Limited Edition के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Xiaomi 14 Civi Limited Edition के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Xiaomi 14 Civi Limited Edition Features, Launch Date And Price):

Xiaomi 14 Civi Limited Edition के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Xiaomi 14 Civi Limited Edition Features, Launch Date And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है। Xiaomi 14 CIVI Limited Edition को नए मिरर ग्लास और वीगन लेदर वर्जन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। ये फोन पिंक, मोनोक्रोम और ब्लू एडिशन में भी लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि Xiaomi 14 Civi Limited Edition को भारत में 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया जा सकता है। डिजाइन के अलावा, शाओमी का ये फोन फीचर्स को लेकर Xiaomi 14 CIVI जैसा ही होने वाला है।


अगर Xiaomi 14 CIVI के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो प्रोसेसर के लिए शाओमी का ये फोन Snapdragon 8s Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है। डिस्प्ले के तौर पर इस फोन में 1.5K 6.55 इंच एमोलेड स्क्रीन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो शाओमी फोन LPDDR5X 8533Mbps RAM + UFS 4.0 storage के साथ आता है। ये फोन दो वेरिएंट 8GB + 256GB | 12GB + 512GB में लॉन्च हुआ था।

कैमरा की बात करें तो शाओमी फोन 50MP Light Fusion 800 image sensor को सपोर्ट करता है। इस फोन में 50MP Leica 50mm telephoto camera, 12MP Leica ultra-wide camera मिलता है। शाओमी का ये फोन दो फ्रंट कैमरा को सपोर्ट करता है। इस फोन में 32MP Primary selfie camera और 32MP Ultrawide selfie camera मिलता है। बैटरी और चार्जिंग के लिए Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन में 4700mAh बैटरी मिलती है। ये फोन 67W Fast charging को support करता है।

Xiaomi 14 Civi Limited Edition के लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी इस फोन को 29 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। Xiaomi 14 Civi Limited Edition की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।




\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story