×

Xiaomi Book Air 13 Price In India: शाओमी ने लांच किया आकर्षक डिज़ाइन और दमदार फीचर्स वाला लैपटॉप, जानें कीमत

Xiaomi Book Air 13 के रूप में शाओमी ने अपना नवीनतम लैपटॉप लॉन्च किया है। इसमें 13.3 इंच का E4 OLED डिस्प्ले है और 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 28 Oct 2022 9:08 AM GMT
Xiaomi Book Air 13
X

Xiaomi Book Air 13 (Image Credit : Social Media)

Xiaomi Book Air 13 Price And Specifications : दिग्गज चाइनीज टेक कम्पनी शाओमी ने अपने नवीनतम लैपटॉप के रूप में Xiaomi Book Air 13 का अनावरण चीन में कर दिया है। Xiaomi Book Air 13 को एल्युमिनियम से बनाया गया है और इसे कंपनी द्वारा पेश किया गया अब तक का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप होने का दावा किया गया है। लैपटॉप में 360-डिग्री हिंज के साथ 2-इन-1 डिज़ाइन है। इसमें 12वीं पीढ़ी तक के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ Intel Iris Xe GPU और बहुत कुछ है। Xiaomi Book Air 13 लैपटॉप में 13.3 इंच का एक शानदार E4 OLED डिस्प्ले है, जो 2,880 x 1,800 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। आइए जानते हैं शाओमी के इस नवीनतम लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Xiaomi Book Air 13 Specifications, Features

Xiaomi Book Air 13 लैपटॉप में 360-डिग्री हिंज के साथ 2-इन-1 डिज़ाइन है। Xiaomi Book Air 13 को कंपनी द्वारा पेश किया गया अब तक का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप होने का दावा किया गया है और इसे एल्युमिनियम से बनाया गया है। ऑडियो के संदर्भ में, Xiaomi Book Air 13 में डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। Xiaomi Book Air 13 में 13.3 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2880 x 1800px रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 16:10 का आस्पेक्ट रेश्यो है इस डिस्पले सेटअप के साथ लैपटॉप पर गेम खेलने तथा फिल्म देखने के दौरान आपको एक बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन वाला इमर्सिव ग्राफिक एक्सपीरियंस प्राप्त होता है। बता दें, डिस्प्ले को डॉल्बी विजन के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिलता है। ऐसे में अगर आप लैपटॉप को बैग में कैरी कर कहीं सफर कर रहे हैं तो डिस्प्ले टूटने की चिंता से आप मुक्त रहते हैं।

Xiaomi Book Air 13 में 12वीं पीढ़ी के Intel Core i7 प्रोसेसर हैं, जिन्हें Intel Iris Xe GPU के साथ जोड़ा गया है। यह 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। इस दमदार प्रोसेसर के साथ आप इस नवीनतम लैपटॉप पर बड़े आराम से हैवी एप्स को रन करा पाते हैं साथ ही आप मल्टीटास्किंग करने के दौरान भी हैंग जैसी समस्या का सामना नहीं करेंगे। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह लैपटॉप आउट ऑफ द बॉक्स Windows 11 ओएस पर चलता है। Xiaomi Book Air 13 के कनेक्टिविटी विकल्पों में WiFi-6E, ब्लूटूथ 5.2, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और एक ऑडियो जैक शामिल हैं। इस नवीनतम लैपटॉप में 58.3WHr बैटरी सेल है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस बैटरी सेटअप के साथ आप सिंगल चार्ज पर ही लैपटॉप पर लंबे वक्त तक अपने सभी जरूरी काम को पूरा कर सकते हैं।

Xiaomi Book Air 13 Price

Xiaomi Book Air 13 में i5 वेरिएंट की कीमत लगभग 68,336 रुपये है, जबकि i7 वेरिएंट की कीमत लगभग 79,753 रुपये है।

Redmi Note 12 5G Specifications

Xiaomi Book Air 13 लैपटॉप के अलावा कम्पनी ने बहुप्रतीक्षित Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन को भी आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया है। इस नवीनतम हैंडसेट को Redmi Note 12 Series में लांच किया गया है। इस नए सीरीज में Note 12 Pro, Note 12 Pro+ और Note 12 Explorer Edition शामिल हैं। Redmi Note 12 5G एक साधारण डिज़ाइन को स्पोर्ट करता है जिसमें 6.67-इंच का फ्लैट डिस्प्ले है। गेम खेलने तथा फिल्म देखने के दौरान एक दमदार ग्राफिक एक्सपीरियंस के लिए हैंडसेट का डिस्प्ले फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आता है। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसमें 48-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story