×

Xiaomi Civi 4 Pro Price: लेटेस्ट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कैसा है फीचर्स और कीमत

Xiaomi Civi 4 Pro Price: लेटेस्ट स्मार्टफोन कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। बता दें इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 27 March 2024 11:00 AM IST
Xiaomi Civi 4 Pro Price: लेटेस्ट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कैसा है फीचर्स और कीमत
X

Xiaomi Civi 4 Pro Price: अगर आप Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi Civi 4 Pro को लॉन्च कर दिया है। बता दें इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा। इस फोन की फीचर्स काफी कमाल की है। ऐसा माना जा रहा है ये फोन Oneplus के स्मार्टफोन को काफी टक्कर देने वाला है।

दरअसल कंपनी पहली बार Civi सीरीज को भारत में उतारेगी। बता दें इससे पहले लॉन्च हुए इस सीरीज का कोई भी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में नहीं उतारा गया था। लेकिन अब Xiaomi Civi 4 को भारत में रीब्रांड करके लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, Xiaomi Civi 4 Pro को भारत में Xiaomi 14 Civi के नाम से लॉन्च करेगी, जिसके ज्यादातर फीचर्स Civi 4 Pro की तरह होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं Xiaomi Civi 4 Pro के लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत के बारे:

Xiaomi Civi 4 Pro के फीचर्स (Xiaomi Civi 4 Pro Features):

Xiaomi Civi 4 Pro के फीचर्स और लॉन्च डेट की बात करें तो शाओमी ने Civi 4 Pro में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। बता दें चिपसेट के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला phone है। इस फोन की बुकिंग प्री से चालू की जाएगी। डिस्प्ले की बात करें तो Xiaomi Civi 4 Pro में 6.55-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इतना ही नहीं ये HDR 10+, डॉल्बी विजन, 2160Hz PWM डिमिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ मिलेगा।

Xiaomi Civi 4 Pro Processor and Storage की बात करें तो smartphone में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगी। जिसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है। बता दें Civi 4 Pro दुनिया का पहला phone जो एंड्रॉइड 14 के साथ Xiaomi हाइपरओएस पर चलता है।

Xiaomi Civi 4 Pro camera and battery की बात करें तो इस smartphone में डुअल 32-मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा होगा। जो फोटोग्राफी के लिए रियर में Leica का 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इतना ही नहीं इस phone में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी भी मिलेगी।


Xiaomi Civi 4 Pro की कीमत ( Xiaomi Civi 4 Pro price):

Xiaomi Civi 4 Pro की कीमत की बात करें तो Xiaomi Civi 4 Pro के 12GB रैम+ 256GB वेरिएंट की रेंज CNY 2,999 ( 34,600 रुपए) है। जिसमे 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की रेंज CNY 3,299 (38,100 रुपए) और 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की रेंज CNY 3,599 (41,500 रुपए) है। इस smartphone को Xiaomi China ई-स्टोर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें Xiaomi Civi 4 Pro ब्रीज ब्लू, सॉफ्ट मिस्ट पिंक, स्प्रिंग वाइल्ड ग्रीन और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story