×

Xiaomi का शानदार कैमरे के साथ स्मार्टफोन लाॅन्च, फीचर्स हैं दमदार, जानें कीमत

अगर आप अच्छा मोबाइल वो भी बेहतरीन कैमरे के साथ तो शियोमी ने Mi 11 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन Mi 11X Pro, Mi 11 X और Mi 11 Ultra लांच किया है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Roshni Khan
Published on: 26 April 2021 10:25 AM IST
Xiaomi launched three smartphone of Mi 11 series, Mi 11X Pro, Mi 11 X and Mi 11 Ultra with great feature
X

शियोमी (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: अगर आप अच्छा मोबाइल वो भी बेहतरीन कैमरे के साथ तो शियोमी ने Mi 11 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन Mi 11X Pro, Mi 11 X और Mi 11 Ultra लांच किया है। तीनों में सबसे महंगा और प्रीमियम मोबाइल Mi 11 ultra है। कंपनी ने भारत में Mi 11 Ultra को सिंगल वेरिएंट 12GB RAM+256GB स्टोरेज को लांच किया है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है। इस मोबाइल की बिक्री को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। तो आइए आपको बताते हैं मोबाइल के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Mi 11 Ultra में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2K रेजोलूशन के साथ आता है। इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर है। इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। यूज़र्स सेल्फी क्लिक करने के लिए व्यू फाइंडर के तौर पर यूज़ कर सकते हैं। ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है जहां क्लॉक और नोटिफिकेशन्स मिलेंगे।

मोबाइल में अब तक का सबसे बड़ा कैमरा बंप भी देखने को मिलता है। इस मोबाइल में तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।

Mi 11 Ultra की बैटरी 5,000mAh की है, और खास बात ये है कि इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो 67W का है। बॉक्स में 55W का ही फास्ट चार्जर मिलेगा।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story