×

Xiaomi ने लॉन्च किया MIJIA एयर कंडीशनर, स्मार्ट फीचर्स के साथ चैन की आएगी नींद

Xiaomi ने लॉन्च किया MIJIA एयर कंडीशनर, स्मार्ट फीचर्स के साथ चैन की आएगी नींद

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 26 Aug 2022 3:30 PM IST
xiaomi mijia air conditioner
X

xiaomi mijia air conditioner

Xiaomi MIJIA Air Conditioner Price India: Xiaomi ने अपना नया एयर-कंडीशनर MIJIA Natural Wind Air-Conditioner 1.5HP लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया एयर कंडीशनर बेहतर एयर-कंडीशनिंग क्षमता के साथ आता है। साथ ही इस प्रोडक्ट को 2022 Red Dot Design Award भी मिला है। नए MIJIA एयर कंडीशनर में मेटल सिल्वर वायर ड्राइंग स्प्रेइंग प्रोसेस इस्तेमाल होता है। साथ ही इसे कलर डिस्प्ले के साथ बनाया गया है। इस नए एयर कंडीशनर में कई अपग्रेड्स दिए गए हैं।

MIJIA air conditioner में तीन डाइमेंशन विंड रिफ्लेक्टर और काफी बड़ी स्वीपिंग रेंज दी गई है। इससे यह सुनिश्चित किया गया है कि नार्मल ऊपर और नीचे होने विंड डिफ्लेक्टर की जगह यह एसी बेहतर बेहतर परफॉरमेंस दे। नया MIJIA एयर कंडीशनर 4 विंड ऑप्शंस देता है। इसमें सॉफ्ट, स्काई कर्टेन, कारपेट, और सराउंड शामिल हैं। इसमें 14 बिल्ट-इन ब्लेड्स हैं और हर एक ब्लेड में 48 माइक्रो-होल्स हैं जो यूजर्स को एयर कम्फर्ट प्रदान करते हैं।

ख़ास बातें

एयर-कंडीशनर MIJIA Natural Wind Air-Conditioner 1.5HP लॉन्च कर दिया है।

इस प्रोडक्ट को 2022 Red Dot Design Award भी मिला है।

MIJIA Natural Wind Air-Conditioner 1.5HP की कीमत 2,799 yuan है।

Xiaomi ने लॉन्च किया MIJIA एयर कंडीशनर, स्मार्ट फीचर्स के साथ चैन की आएगी नींद

MIJIA Natural Wind Air-Conditioner 1.5HP डिफ्रॉस्टिंग के समय एंटी-सडन कूलिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह अब तक चले आ रहे ट्रेडिशनल एसी की तरह डिफ्रॉस्टिंग के समय कमरे से गर्मी नहीं सोखता। एंटी-सडन टेक्नोलॉजी के साथ मशीन हमेशा हीटिंग-मोड में रहती है और यह बिना किसी दूसरे काम को रोके डिफ्रॉस्ट कर लेती है। इससे फायदा यह होता है कि फ्रॉस्ट ना होने पर भी एयर कंडीशनर बेहतर तरीके से हीट एक्सचेंज कर पाता है। आसान शब्दों में बताएं तो एंटी-सडन कूल टेक्नोलॉजी एयर कंडीशनर की हीटिंग क्षमता को बढ़ाती है।

इस एयर कंडीशनर में क्विक हीटिंग और क्विक कूलिंग का फीचर मौजूद है। कुछ ही सेकण्ड्स में इसकी कम्प्रेसर स्पीड को 10 गुना बढ़ाया जा सकता है और कम्फर्टेबल विंड के लिए इसमें इंतजार करने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें -32ºC और 60ºC ऑपरेशन रेंज मौजूद है। यह मशीन बाहर और अंदर दोनों तरफ से खुद सफाई का ध्यान रखती है। इसमें एंटीबैक्टेरियल फिल्टर मौजूद है और यह डर्टी ब्लॉक का रिमाइंडर भी देता है।

MIJIA Natural Wind Air-Conditioner 1.5HP को चीन में 2,799 yuan ($409) में खरीदा जा सकता है लेकिन इसकी असल कीमत 2,999 yuan ($438)है। नए MIJIA एयर कंडीशनर को सीधे Xiaomi और चीन में अन्य रिटेल आउटलेट्स से भी खरीदा जा सकता है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Content Creator - Automobile News

मैं ज्योत्सना सिंह, 1998 से दैनिक जागरण से शुरू हुए मेरे पत्रकारिता के सफर के दौरान शिक्षा, स्वास्थ, फीचर राइटिंग, फैमिली कोर्ट, महिला आयोग जैसी बेहद महत्वपूर्ण बीट पर अपनी कलम चलाने का अवसर मिला। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए साहित्यिक संस्था मुद्राराक्षस हिंदी साहित्य फाउंडेशन की पत्रिका शब्दवृक्ष के संपादन की जिम्मेदारी संभालने के साथ वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज ट्रैक मीडिया से जुड़कर बहुत कुछ नया सीखने और लिखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Next Story