TRENDING TAGS :
Xiaomi Mix Fold 2 11 अगस्त को होगा लांच, जानिए फीचर्स और कीमत
Xiaomi Mix Fold 2 Details : Xiaomi MIX Fold 2 फोल्डेबल फोन, Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 और Xiaomi Buds 4 Pro TWS ईयरबड्स का अनावरण Xiaomi 11 अगस्त को करेगा।
Xiaomi Mix Fold 2 Price and Specs : चाइनीस टेक दिग्गज Xiaomi 11 अगस्त को Xiaomi MIX Fold 2 फोल्डेबल फोन, Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 और Xiaomi Buds 4 Pro TWS ईयरबड्स का अनावरण करेगा। Xiaomi के CEO और संस्थापक, Lei Jun 11 अगस्त को शाम 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक ही इवेंट में Xiaomi MIX Fold 2 फोल्डेबल फोन, Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 और Xiaomi Buds 4 Pro TWS ईयरबड्स जैसे कई डिवाइस को लांच करेंगे सूत्रों के मुताबिक Xiaomi अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन की घोषणा भी इस लांच इवेंट के दौरान कर सकता है।
Xiaomi Mix Fold 2 Specifications
Xiaomi MIX Fold 2 डिवाइस LTPO तकनीक के साथ एक फोल्डेबल Eco² AMOLED 8-इंच डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2520 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच Samsung AMOLED E5 कवर डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। इस डिस्प्ले पर आप काफी बेहतरीन क़्वालिटी में मूवी और गेम का अनुभव ले सकते है इसके लिए डिवाइस 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
Xiaomi MIX Fold 2 OIS सपोर्ट वाला वाले रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। आधिकारिक पोस्टर यह भी पुष्टि करता है कि मिक्स फोल्ड 2 लेसिया के फोटोग्राफी अनुकूलन की पेशकश करेगा। कैमरे सर्ज C1 इमेज प्रोसेसिंग चिप के साथ आ सकता है। इसमें वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का OmniVision OV13B अल्ट्रा-वाइड स्नैपर और 2x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो कैमरा होगा।
Xiaomi MIX Fold 2 में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा साथ ही इस डिवाइस में आप बिना किसी हैंग प्रॉब्लम के मल्टीटास्किंग कर सकते हैं इसके लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 प्लस जनरल 1 चिपसेट दिया गया है। TENAA लिस्टिंग डिवाइस में यह दिखाया है कि यह चिपसेट 12 जीबी रैम से जोड़ा गया है। नवीनतम स्मार्टफोन के स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो डिवाइस दो स्टोरेज वैरिएंट में आता है। जिसमें पहला 12GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM + 1TB इंटरनल शामिल है।
Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 और Buds 4 Pro
Xiaomi का अगला प्रीमियम TWS ईयरबड Buds 4 Pro भी 11 अगस्त को लांच होगा। हालांकि, बड्स 4 प्रो के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। इसके अलावा 11 अगस्त को लांच होने वाला Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 मौजूदा Mi Pad 5 का बड़ा संस्करण होने की संभावना है। इसमें 12.4-इंच LCD पैनल और स्नैपड्रैगन 870 की सुविधा होने की उम्मीद है।