×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Xiaomi Mix Fold 2: फोन में OIS सपोर्ट कैमरे के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जनिये कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mix Fold 2 को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। नया फोल्डेबल फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC द्वारा संचालित है, स्मार्टफोन Android 12-आधारित MIUI फोल्ड 13 पर चलता है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 12 Aug 2022 8:01 AM IST
Xiaomi Mix Fold 2
X

Xiaomi Mix Fold 2 (Image Credit : Social Media)

Xiaomi Mix Fold 2 Details : चीनी स्मार्टफोन निर्माता ब्रैंड Xiaomi ने गुरुवार को अपने नवीनतम फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 2 का चीन में अनावरण दिया है। इस नवीनतम स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला एक E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आकार 6.56-इंच है। इस बाहरी डिस्प्ले के अलावा इनर डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8.02-इंच LTPO 2.0 डिस्प्ले दिया गया है जो 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 2,160x1,914 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। बता दें यह नवीनतम फोल्डेबल स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

Xiaomi Mix Fold 2 Specifications

Xiaomi Mix Fold 2 बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में तीन UFS 3.1 स्टोरेज विकल्प हैं। यानी कि आप बगैर अटके हैवी एप्स को भी आसानी से चला सकते हैं और मल्टीटास्किंग करने में भी आपको कोई दिक्कत नहीं महसूस होगी। ब्रैंड के मुताबिक Xiaomi Mix Fold 2 का वजन करीब 262 ग्राम है। यह लंबाई में 161.6 मिमी, चौड़ाई में 73.9 मिमी (मुड़ा हुआ), 144.7 मिमी चौड़ाई (खुला हुआ), 11.2 मिमी गहराई (मुड़ा हुआ), और 5.4 मिमी गहराई (खुला) है।

Xiaomi Mix Fold 2 Display की बात करें तो स्मार्टफोन में डॉल्बी विजन और 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ बाहरी डिस्प्ले 6.56-इंच E5 AMOLED पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले हाई ब्राइटनेस मोड में 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस पैदा करने के लिए बनाया गया है। इनर डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी है। नवीनतम फोल्डेबल स्माटफोन के आंतरिक स्क्रीन की बात करें तो इसमें 8.02-इंच LTPO 2.0 फोल्डिंग डिस्प्ले है जो DCI-P3 कलर कॉम्बिनेशन, 2K+ (2,160x1,914 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। बता दें स्मार्टफोन का इनर डिस्प्ले 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस पैदा करने के लिए सक्षम है।

Xiaomi Mix Fold 2 Camera सेटअप की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा प्रीमियम Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन का मेन कैमरा f / 1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी लेंस द्वारा हेडलाइन है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। टेलीफोटो लेंस /2.6 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल कैमरा है वहीं, f/2.4 अपर्चर लेंस वाला 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है। इस प्रीमियम कैमरा सेटअप के जरिए आप डे नाईट दोनों ही विजन में काफी शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। साथ ही इस रियर कैमरा सेटअप के साथ 24fps पर 8K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Mix Fold 2 पर आप काफी आराम से लंबे वक्त तक कॉलिंग मैसेजेस और एंटरटेनमेंट का आनंद उठा सकते हैं जिसके लिए इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गयी है। जिसे सिंगल चार्ज पर आप बड़े आराम से पूरे दिन यूज कर सकते हैं। ब्रांड का दावा है कि यह फ़ास्ट चार्जर 30 मिनट में बैटरी को 50% तक चार्ज कर देता है वहीं फुल चार्ज होने में करीब 55 से 60 मिनट का वक्त लगता है। कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi Mix Fold 2 में ब्लूटूथ v5.2, NFC, डुअल-बैंड वाई-फाई और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। स्मार्टफोन Android 12-आधारित MIUI फोल्ड 13 पर चलता है। यह 5G नेटवर्क सपोर्ट वाला डुअल-सिम (नैनो) हैंडसेट है।

Xiaomi Mix Fold 2 Price

Xiaomi Mix Fold 2 स्मार्टफोन वर्तमान में Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से चीन में मून शैडो ब्लैक और स्टार गोल्ड (अनुवादित) रंग विकल्पों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग 1,06,200 रुपये है, 12GB + 512GB स्टोरेज विकल्प वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 1,18,000 रुपये है। वहीं, 12GB + 1TB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत लगभग 1,41,600 रुपये है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story