×

Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi A3, जानें फीचर्स और कीमत

Xiaomi Redmi A3 डिवाइस हॉलो डिजाइन के साथ आता है, जिसमें सर्कुलर कैमरा और लेदर टेक्स्चर बैक पैनल होगा। साथ ही इसमें कंपनी ने दमदार बैटरी दी है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 Feb 2024 10:05 PM IST
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi A3, जानें फीचर्स और कीमत
X

Xiaomi Redmi A3: अगर आप शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi A3 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी दमदार फीचर्स है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को 10 हजार रुपये से कम बजट में लॉन्च किया है। तो आइए जानते हैं Xiaomi Redmi A3 की कीमत और फीचर्स के बारे में:

क्या है स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Redmi A3 अपने दमदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। साथ ही डिवाइस हॉलो डिजाइन के साथ आता है, जिसमें सर्कुलर कैमरा और लेदर टेक्स्चर बैक पैनल मिलेगा। इसके अलावा इसमें कंपनी ने दमदार बैटरी दी है। बता दें Redmi A3 में कंपनी ने 6.7-inch का LCD डिस्प्ले दिया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगा। स्क्रीन की प्रोटेक्शन की बात करें तो इसके लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 6GB तक RAM आएगा।


वहीं फोन 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 8MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें एक AI लेंस होगा। इसके अलावा फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। ये हैंडसेट प्री-लोडेड Android 14 पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- Olive Green, Lake Blue और Midnight Black में उपलब्ध है।

Redmi A3 की कीमत

Xiaomi Redmi A3 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 7,299 रुपये है, जो 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा। वहीं इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 8,299 रुपये है, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है।

आप इस फोन को ऑनलाइन Flipkart, Amazon और mi.com से आसानी से खरीद सकते हैं। यह फोन 23 फरवरी को सेल पर आएगा। इस पर 300 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा, जिसके बाद हैंडसेट की कीमत घटकर 6,999 रुपये होगी। इतना ही नहीं आप इसके साथ Redmi Watch 2 Lite को 1499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story