×

Redmi Note 13 4G Review: अगर रेडमी Note 13 4G लेने की कर रहे प्लानिंग, तो खरीदने से पहले जान लें इसका रिव्यू

Xiaomi Redmi Note 13 4G Review: ने डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। जो इसके बैक साइड लुक से पता चलता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 23 Feb 2024 12:18 PM IST
Redmi Note 13 4G Review: अगर रेडमी Note 13 4G लेने की कर रहे प्लानिंग, तो खरीदने से पहले जान लें इसका रिव्यू
X

Xiaomi Redmi Note 13 4G: Xiaomi का डिमांड भारत में अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा रहता है। कंपनी भी अक्सर अपने नए नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में कंपनी द्वारा Xiaomi Redmi Note 13 4G भी लॉन्च किया गया था। अगर आप भी इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो पहले इसका रिव्यू जान लीजिए। तो आइए जानते हैं Xiaomi Redmi Note 13 4G का रिव्यू:

Xiaomi Redmi Note 13 4G Review:

Xiaomi Redmi Note 13 4G ने डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। जो इसके बैक साइड लुक से पता चलता है। यूरोप में यह ब्लैक, लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन में उपलब्ध है लेकिन बाकी शहरों या देशों में आप एक ऑरेंज ग्रेडियंट के साथ लाइट कलर में भी खरीद सकते हैं। बता दें फोन 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जिसमें 33डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग और माइक्रोएसडी स्टोरेज सपोर्ट है। रेडमी नोट 13 4जी पर कैमरा सेटअप भी अधिक महंगे 5जी मॉडल के समान है। Arguably ही रेडमी नोट 13 4जी का मुख्य कमजोरी हो सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन की डिस्प्ले साइज 6.67 इंच है, वहीं डिस्प्ले टाइप Amoled है। डिसप्ले रेजोल्यूशन 1080× 2400 है।


Redmi Note 13 4G फोन मीयूआई 14 आधारित एंड्रॉयड 13 पर उपलब्ध है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 685 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा, जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ उपलब्ध है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। साथ ही इसमें 3.5mm जैक, Dolby Atmos dual stereo speaker और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। snapdragon 685 ज्यादा पावरफुल नहीं है। इस फोन की खासियत यह है कि, यह रेडमी फोन IP54 रेटिड है जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story