Xiaomi X Pro QLED TV लॉन्च, जानें Review और कीमत

Xiaomi X Pro QLED TV Price: Xiaomi के प्रोडक्ट को भारत में काफी पसंद किया जाता है। स्मार्टफोन से लेकर टीवी आदि की डिमांड भी भारत में काफी है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 Aug 2024 2:45 PM GMT
Xiaomi X Pro QLED TV
X

Xiaomi X Pro QLED TV 

Xiaomi X Pro QLED TV Price: Xiaomi के प्रोडक्ट को भारत में काफी पसंद किया जाता है। स्मार्टफोन से लेकर टीवी आदि की डिमांड भी भारत में काफी है। ऐसे में कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने Xiaomi X Pro QLED TV को भारत में लॉन्च किया है। जिसका फीचर्स काफी जबरदस्त है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Xiaomi X Pro QLED TV के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Xiaomi X Pro QLED TV के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi X Pro QLED TV Features, Review And Price):

Xiaomi X Pro QLED TV के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi X Pro QLED TV Features, Review And Price) की बात करें तो ये टीवी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। शाओमी की ये टीवी सीरीज 4K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आती है। इस सीरीज के सभी मॉडल के डिस्प्ले का रेजलूशन करीब 2160 x 3840 पिक्सल है। इस टीवी में 178 व्यूइंग एंगल का सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60Hz है, जो डॉल्वी विजन, विविड पिक्चर इंजन 2 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।


इस टीवी सीरीज के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल मिलते हैं, जिसमें एल्युमीनियम की फिनिशिंग दी गई है। ये स्मार्ट टीवी सीरीज क्वाड कोर Cortex-A55 प्रोसेसर पर चलती है। ये टीवी 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करती है। ये स्मार्ट टीवी सीरीज मोशन एस्टिमेशन मोशन कंपन्सेशन (MEMC), ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM), और eARC डॉल्वी एटमस पासथ्रू जैसे फीचर्स के साथ आती है। ये टीवी 30W डुअल स्पीकर के साथ डॉल्वी ऑडियो, DTS:X और DTS वर्चुअल टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ आती है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, इनबिल्ट क्रोमकास्ट और मिराकास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस टीवी में दो USB 2.0 पोर्ट और तीन HDMI पोर्ट मिलते हैं। ये स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट के साथ आती है।

Xiaomi X Pro QLED Smart TV सीरीज की कीमत (Xiaomi X Pro QLED Smart TV Price):

Xiaomi X Pro QLED Smart TV सीरीज की कीमत (Xiaomi X Pro QLED Smart TV Price) की बात करें तो Xiaomi X Pro स्मार्ट टीवी को कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में लॉन्च की है। इस टीवी के 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 34,999 रुपए, अन्य दो मॉडल की कीमत क्रमशः 49,999 रुपए और 69,999 रुपए है। यूजर्स इस स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart और कंपनी के आधिकारिक स्टोर से 30 अगस्त खरीद सकते हैं। इस टीवी पर डिस्काउंट भी ऑफर मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 29,999 रुपए है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story