×

Portable AC: ड्रिलिंग और दीवार तोड़ने जैसे परेशानी से मिलेगी मुक्ति, घर लाएं कम कीमत वाले Portable AC

Portable AC: इन दिनों गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ रही है, इस गर्मी में कूलर और एयर कंडीशनर खरीदने भी शुरू कर दिए हैं।

Anjali Soni
Published on: 2 April 2025 9:46 AM IST
Portable AC
X

Portable AC(photo-social media)

Portable AC: इन दिनों गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ रही है, इस गर्मी में कूलर और एयर कंडीशनर खरीदने भी शुरू कर दिए हैं। परन्तु लोग ऐसी को लगवाने के काम से बहुत परेशान हो जाते है। इस परेशानी का भी हल अब मार्केट में आ गया है, जिन्हें लगाने के लिए न तो तोड़फोड़ और न ही ड्रिलिंग की जरूरत पड़ती है। ये ऐसी दिखने बेहद छोटे होते हैं, लेकिन कूलिंग के मामले में ये एसी आपके रूम को शिमला भी बना सकते हैं। यह आपके घर का स्पेस भी बचाता है, न्हें एक से दूसरी जगह आराम से ले जा सकते हैं।

Cruise 1 Ton Portable AC

ऐमज़ॉन पर क्रूज कंपनी का 1 टन वाला पोर्टेबल एसी 17 फीसदी छूट के बाद 33 हजार 990 रुपए में उपलब्ध है। बता दें कि ऐसी के नीचे पहिये लगे हैं जिनकी वजह से इस एसी को आसानी से एक से दूसरी जगह मूव किया जा सकता है। इसके अलावा एसी में एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर भी दिया गया है, इसके फीचर की बात करें तो यह 2डी ऑटो एयर स्विंग सुविधा के साथ आता है।

Blue Star 1 Ton Portable AC

ब्लू स्टार कंपनी का 1 टन वाला पोर्टेबल एसी अमेजन पर 38 फीसदी डिस्काउंट के बाद आप लोगों को 32 हजार 880 रुपए में मिल जाएगा। डिजिटल डिस्प्ले, फेदर टच इलेक्ट्रॉनिक पैनल के साथ आने वाले इस एसी के फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर पर कंपनी की तरफ से 5 साल की वारंटी भी मिलेगी।

Croma 1.5 Ton Portable AC

तीसरे नंबर पर बड़े रूम वाला ऐसी आता है, जो बड़ी से बड़ी जगह को ठंडा कर देता है। तो आपके लिए 1.5 टन वाला ऑप्शन भी उपलब्ध है, क्रोमा कंपनी का 1.5 टन वाला पोर्टेबल एसी क्रोमा की आधिकारिक साइट पर 14.02 फीसदी की छूट के बाद 42 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story