×

YouTube Music New Update: अब Web यूजर्स ऐसे सेव कर पाएंगे Music

YouTube Music New Update: यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट लाया है, जो यूट्यूब म्यूजिक से जुड़ा हुआ है। इस अपडेट से यूजर्स को काफी फायदा होगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 April 2024 9:43 AM IST
YouTube Music New Update
X

YouTube Music New Update

YouTube Music New Update: दुनियाभर में ज्यादातर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल हर रोज करते हैं। यूट्यूब पर वीडियो, फिल्म, वेब सीरीज, कार्टून, ब्लॉग से लेकर आदि चीजें देख सकते हैं। वहीं यूट्यूब भी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। एक बार फिर यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट लाया है, जो यूट्यूब म्यूजिक से जुड़ा हुआ है। इस अपडेट से यूजर्स को काफी फायदा होगा। तो आइए जानते हैं यूट्यूब के इस नए अपडेट के बारे में:

यूट्यूब म्यूजिक के वेब यूजर्स कर सकते हैं ऑफलाइन डाउनलोड (YouTube Offline Download For Web Users):

दरअसल Google, YouTube Music के वेब वर्जन पर ऑफलाइन डाउनलोड की टेस्टिंग पर काम कर रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कुछ यूजर्स को लाइब्रेरी टैब में ऑफलाइन लिस्निंग का मैसेज नजर आया था। लेकिन फिलहाल ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, जल्द ही ये फीचर पेश होगा। पहले ये फीचर सिर्फ मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध था।


कुछ रिपोर्ट की मानें तो, YouTube Music के वेब वर्जन पर ऑफलाइन डाउनलोड की टेस्टिंग पर तेजी से काम चल रहा है। जो कंपनी द्वारा जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यूजर्स को YouTube Music के वेब एप पर "New! Download music to listen offline का मैसेज भी मिलने लगा है। ऐसे में आप भी इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें आप अधिकतम 10 म्यूजिक को ही ऑफलाइन डाउनलोड करके रख सकते हैं। लेकिन इसके अलावा ध्यान दें अगर अगर आपका सिस्टम 30 दिनों तक इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होता है तो डाउनलोड कंटेंट एक्सपायर हो जाएंगे। इस फीचर के आने से यूजर्स को काफी राहत मिलने वाला है। खासकर उन्हें जो यूटयूब म्यूजिक का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story