तेलंगाना में पीएम मोदी का परिवारवाद पर बड़ा हमला, अंधविश्वास तोड़ने पर सीएम योगी की तारीफ

Pm Modi in Hyderabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 26 May 2022 9:13 AM GMT
तेलंगाना में पीएम मोदी का परिवारवाद पर बड़ा हमला, अंधविश्वास तोड़ने पर सीएम योगी की तारीफ
X

Pm Modi in Hyderabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao) का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि तेलंगाना आंदोलन का मकसद सिर्फ एक परिवार को बढ़ावा देना नहीं था। परिवारवाद की बढ़ती प्रवृत्ति ने राजनीति में युवाओं के उभरने के मौके छीन लिए हैं।

हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई स्थानों के साथ अंधविश्वास की बातें जुड़ी हुई हैं मगर सीएम योगी ने उन स्थानों का दौरा करके अंधविश्वासों को तोड़ा है। आज उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया है।

परिवारवाद से भ्रष्टाचार को बढ़ावा

तेलंगाना में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) को घेरने में जुटी हुई है। हाल में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी तेलंगाना का दौरा किया था और इस दौरान सत्तारूढ़ टीआरएस और मुख्यमंत्री केसीआर (CM KCR) र बड़ा हमला बोला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज परिवारवाद को लेकर टीआरएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने सिर्फ एक परिवार को समर्पित पार्टी का कामकाज देख लिया है। लोगों को इस बात की जानकारी हो गई है कि कैसे इस तरह के लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी परिवारवादी पार्टियों का एक जैसा ही इतिहास रहा है। सत्ता मिलने पर ऐसी पार्टियां सिर्फ अपना विकास करने और परिवार के लोगों की तिजोरियां भरने की कोशिश करती हैं और ऐसा ही नजारा हमें तेलंगाना में भी दिख रहा है।

युवाओं के सपनों को कुचलने की कोशिश

प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवाद के जरिए युवाओं के सपनों को कुचलने की कोशिश की जाती है। परिवारवादी पार्टियां अच्छे युवाओं और अच्छी प्रतिभाओं को कभी उभरने नहीं देती। युवा प्रतिभाओं के लिए परिवारवादी पार्टियों का दरवाजा हमेशा बंद रहा करता है। 21वीं सदी में हमें परिवारवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टियों से मुक्ति का संकल्प लेना होगा।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना आंदोलन (Telangana Movement) सिर्फ एक पार्टी का नहीं था बल्कि इस आंदोलन में हजारों लोगों ने तेलंगाना के विकास के लिए बलिदान दिया था। तेलंगाना का आंदोलन सिर्फ एक परिवार के विकास के लिए नहीं छेड़ा गया था बल्कि इसका मकसद तेलंगाना का सर्वांगीण विकास था। मौजूदा समय में सिर्फ एक परिवार तेलंगाना के विकास के सपनों को कुचलने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों को दूसरे राज्यों के विकास को भी देखना चाहिए। जिन राज्यों के लोगों ने परिवारवादी पार्टियों को सत्ता से बेदखल किया है, वहां विकास की गति में तेजी की आई है। उन्होंने कहा कि परिवारवादी और अंधविश्वासी लोग कभी तेलंगाना का विकास नहीं कर सकते।

योगी आदित्यनाथ की तारीफ

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अंधविश्वासों को तोड़ा है। पहले के मुख्यमंत्री कई स्थानों पर इसलिए नहीं जाते थे कि कहीं उनकी कुर्सी न चली जाए मगर योगी आदित्यनाथ ने इस अंधविश्वास को तोड़ते हुए सभी स्थानों का दौरा किया है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में वे दोबारा उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने में कामयाब हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से साफ हो गया है कि भाजपा इस बार के चुनाव में टीआरएस से है दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने केसीआर को अपने निशाने पर रखा। सियासी जानकारों का कहना है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में टीआरएस और भाजपा के बीच कड़े मुकाबले की बिसात बिछती दिख रही है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story