×

Rio G20 Summit: पीएम मोदी से मिले अमिरेकी राष्ट्रपति जो बाईडेन, ब्राजील में जी-20 मीटिंग के दौरान हुई मुलाकात

रियो में हुई मुलाकात, पीएम ने कहा बाईडेने से मिलना खुशी की बात, पीएम में जी-20 मीटिंग में शामिल होने पहुंचे है ब्राजील

Network
Newstrack Network
Published on: 18 Nov 2024 8:26 PM IST (Updated on: 18 Nov 2024 8:55 PM IST)
Rio G20 Summit: पीएम मोदी से मिले अमिरेकी राष्ट्रपति जो बाईडेन, ब्राजील में जी-20 मीटिंग के दौरान हुई मुलाकात
X

G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन से मिले। यह मुलाकात जी-20 की मीटिंग के दौरान ब्राजील के शहर रियो में हुई। मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया साइट X पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा," रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ। उनसे मिलना हमेशा खुशी की बात होती है।"

समिट के बीच पीएम मोदी कई राष्ट्राध्यक्षों और विश्व संस्थानों के प्रमुख से मिले जिसमें प्रमुख रूप से सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉंग, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस शामिल रहे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को जी-20 समिट में गर्मजोश से स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन की कार्यवाही का बेसब्री से इंतजार है। गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए राष्ट्रपति लूला का आभार। जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ट्रॉइिका सदस्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो पिछले वर्ष भारत की अध्यक्षता के दौरान स्थापित गति को आगे बढ़ाएगा

प्रधानमंत्री मोदी इस समय तीन देशों की विदेश यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी 18 से 19 नवंबर तक होने वाले 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील 17 नवंबर को ब्राजील पहुंचे। ब्राजील में जी-20 मीटिंग में शामिल होने से पहले अफ्रीकी देश नाईजीरिया की यात्रा पर थे। किसी भी प्रधानमंत्री का 2007 के बाद यह पहला नाईजीरिया का दौरा था। ब्राजील पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी का स्वागत ब्राजील में भारत के राजदूत सुरेश रेड्डी ने किया। जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना का दौरा करेंगे। किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा यह 50 साल में पहला गुयाना दौरा होगा।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story