×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UGC NET RESULT 2024 LIVE: UPDATE! UGC NET रिजल्ट का इंतजार जल्दी खत्म होने की उम्मीद, किसी भी समय हो सकता परिणाम जारी

UGC NET RESULT 2024 LIVE: UGC NET रिजल्ट अनाउंस होने में लगातार विलम्ब हो रहा है ऐसे में परीक्षार्थी परिणाम जारी न होने के चलते धैर्यहीन हो रहे हैं .संभावना है जल्द ही UGC द्वारा परिणाम जारी कर दिया जायेगा.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 17 Oct 2024 10:25 AM IST (Updated on: 17 Oct 2024 10:26 AM IST)
UGC NET RESULT 2024 LIVE: UPDATE! UGC NET रिजल्ट का इंतजार जल्दी खत्म होने की उम्मीद, किसी भी समय हो सकता परिणाम जारी
X

UGC NET RESULT 2024 LIVE: UGC NET रिजल्ट अभी तक जारी न होने के कारण काफी अभ्यर्थी परेशान और हैरान हैं I पहले तो NTA द्वारा फाइनल आंसर की घोषित करने में देरी की गयी उसके बाद अब रिजल्ट अनाउंस करने में भी लगातार विलम्ब किया जा रहा है ऐसे में परीक्षार्थी परिणाम जारी न होने के चलते धैर्यहीन हो रहे हैं I संभावना है जल्द ही UGC द्वारा परिणाम जारी कर दिया जायेगाI

उत्तर कुंजी जारी हुए पांच दिन से अधिक का समय

प्रतिभागी लगातार नतीजे घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं . फाइनल उत्तर कुंजी जारी हुए भी पांच दिन से अधिक समय हो चुका है I NTA की तरफ से किसी भी तरह की अधिकृत घोषणा नहीं की जा रही है I उम्मीद की जा रही थी आयोग द्वारा परिणाम की घोषणा बुधवार तक की जा सकती है I पर अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गयी है.परीक्षार्थी को UGC की अनाउंसमेंट का इंतजार करना ही एकमात्र विकल्प है I

तीन वर्ग में होगी कटऑफ

ये बात निश्चित है की NTA अक्टूबर माह में किसी भी समय परिणाम की आधिकारिक घोषणा कर सकता है I परिणाम के बाद कैंडिडेट्स UGC या NTA की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से रैंक चेक कर सकते हैं I रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी की जाएगी I कट ऑफ JRF PHD व NET इन तीनों ही श्रेणी के लिए अलग अलग प्रकाशित की जा सकती है I



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story