×

UGC NET RESULT 2024 LIVE : अगले एक दो दिन में जारी हो जाएगा UGC NET परिणाम, देखते रहें WEBSITE

UGC NET RESULT 2024 LIVE: UGC NET परिणाम अब फाइनल आंसर की के आधार पर अगले एक से दो दिनों में जारी हो सकता है

Garima Shukla
Published on: 13 Oct 2024 9:47 AM IST
UGC NET RESULT 2024 LIVE : अगले एक दो दिन में जारी हो जाएगा UGC NET परिणाम, देखते रहें WEBSITE
X

UGC NET RESULT 2024 LIVE: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा UGC NET जून 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. अब अंतिम और संशोधित उत्तर कुंजी के आधार पर जल्द ही UGC NET का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वे NTA की अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं

सोमवार या मंगलवार तक जारी हो सकता है परिणाम

UGC NET 2024 परीक्षा परिणाम जारी होने में अब सिर्फ एक या दो दिन का समय लग सकता है पूरी संभावना है परिणाम सोमवार या फिर मंगलवार तक जारी हो जाए. लाखो परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द से जल्द समाप्त हो सकता है

UGC NET Result 2024 के लिए तीन website हैं मुख्य

UGC NET रिजल्ट इन महत्वपूर्ण वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं परिणाम के लिए ये तीन website मुख्य हैं

ugcnet.nta.nic.in

nta.ac.in

ntaresults.nic.in

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story