TRENDING TAGS :
Ugc NET RESULT 2024 LIVE: UGC NET परिणाम की ये है संभावित तिथियां, NTA की वेबसाइट पर रखें नज़र
UGC NET RESULT 2024: UGC NET परीक्षा परिणाम किसी भी तिथि में घोषित हो सकता है
UGC NET RESULT 2024 LIVE LATEST: UGC NET परीक्षा परिणाम का इंतजार लाखों परीक्षार्थी कर रहे हैं. NTA किसी भी दिन त्वरित रूप अधिकृत घोषणा कर सकता है। निर्देश के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के मध्य सम्भव है किसी भी तिथि में यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 का अनाउंसमेंट कर सकती है, अभ्यर्थी UGC रिजल्ट की ऑथेंटिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.
आंसर की 14 सितम्बर को जारी हो गयी थी उस अनुसार अब परिणाम प्रकाशित होने का टाइम नजदीक है.. नियम अनुसार तीन हफ्ते में परिणाम घोषित हो जाता है.. विलम्ब के चलते कैंडिडेटस धैर्य पूर्वक प्रतीक्षा करें. इस समय में अभ्यर्थी दिसंबर माह की UGC NET की तैयारी कर सकते हैं
Next Story