TRENDING TAGS :
UGC NET RESULT 2024 LIVE : लाखों कैंडिडेट्स को एक महीने से UGC NET परिणाम का इंतजार, अक्टूबर माह में खत्म हो सकती है प्रतीक्षा
UGC NET RESULT 2024 LIVE: NTA की तरफ से अब तक परिणाम को लेकर अधिकृत बयान नहीं आया है हालांकि रिजल्ट अक्टूबर माह में जारी हो सकता है
UGC NET RESULT 2024 LIVE: UGC NET का परीक्षा परिणाम का लाखो परीक्षार्थी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. अभी तक nta की तरफ से कोई भी अधिकृत सूचना जारी नहीं हुई है परीक्षार्थी अब अपना सब्र खोते दिख रहे हैं. रिजल्ट जारी ना होने से कैंडिडेट्र्स काफ़ी नाराज हैं। संभावित तिथि की बात करें अक्टूबर मध्य तक परिणाम आ जाना चाहिए. फिलहाल कैंडिडेट्स को अभी सिर्फ धैर्य के साथ परिणाम की प्रतीक्षा करना ही एकमात्र विकल्प बचता है.
आंसर की जारी होने के बाद से ही कैंडिडेट परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर कुंजी जारी हुए भी एक महीना से अधिक का समय हो चुका है, अभी तक NTA ने रिजल्ट जारी नहीं किया है । कैंडिडेट्स अच्छा खासा आक्रोश अब परिणाम घोषित ना किया जाने के लिए प्रदर्शित कर रहे हैं. रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी. परीक्षार्थी इस संशय में है कि उन्हें आगे की दिसंवर ugc net परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए या नहीं.