×

UGC NET RESULT 2024 LIVE : UGC NET परिणाम आखिर कब होगा जारी, कई लोगो ने सोशल मीडिया पर मांगा जवाब

UGC NET RESULT 2024 LIVE: NTA द्वारा परीक्षा परिणाम जारी ना किए जाने के चलते अब sc के वकील और अभ्यर्थी social media पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Oct 2024 9:31 AM IST (Updated on: 9 Oct 2024 9:33 AM IST)
UGC NET RESULT 2024 LIVE : UGC NET परिणाम आखिर कब होगा जारी,  कई लोगो ने सोशल मीडिया पर मांगा जवाब
X

UGC NET RESULT 2024 LIVE: UGC NET का परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है जिसके चलते परीक्षार्थी अब अपना सब्र खोते दिख रहे हैं. रिजल्ट जारी ना होने से कैंडिडेट्र्स काफ़ी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर भी स्टूडेंट्स का आक्रोश दिखाई देने लगा है. NTA द्वारा अब तक नतीजे घोषित ना किए जाने के चलते सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ने सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों के समर्थन पर टिप्पणी की है

SC के एडवोकेट ने social media पर की टिप्पणी

इस बावत उन्होंने NTA को परिणाम जारी ना करने पर कैंडिडेट्स की परेशानियों के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने अनुदान आयोग के अध्यक्ष एवं @NTA_Exams चेयरपर्सन को टैग करते हुए, ‘यूजीसी नेट के नतीजे तुरंत जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने परीक्षार्थियों के अधिकारों के विषय में चर्चा करते हुए लिखा है" देरी छात्रों के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और अनावश्यक कठिनाई पैदा कर रही है।

स्टूडेंट्स भी परिणाम ना जारी करने को लेकर लगतार अपना क्रोध दिखा रहे हैं। हाल ही में एक अभ्यर्थी और सोशल मीडिया हैंडलर ने एनटीए एग्जाम को टैगर करते हुए लिखा कि, छात्रों को अपने नतीजों के लिए कब तक इंतजार करना होगा? दोबारा परीक्षा हुए एक महीना से अधिक का समय हो चुका है, अभी तक NTA ने रिजल्ट जारी नहीं किया है इसको लेकर काफ़ी परीक्षार्थी परेशान हैं.


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story