×

Up RO EXAM: यूपी RO के परीक्षा पैटर्न में बदलाव, 200 अंक के होंगे बहुविकल्पीय प्रश्न

UP ARO and RO exam 2024: यूपी ARO और RO परीक्षा का पाठ्यक्रम में कुछ आवश्यक परिवर्तन हुए हैं.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 2 Oct 2024 11:46 AM IST (Updated on: 2 Oct 2024 11:48 AM IST)
Up RO EXAM: यूपी RO के परीक्षा पैटर्न में बदलाव, 200 अंक के होंगे बहुविकल्पीय प्रश्न
X

UP RO exam 2024: उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2023 परीक्षा पद्धति में विस्तृत बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्त...

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अब RO-ARO परीक्षा के लिए एक ही प्रश्नपत्र निर्धारित होगा।.

अब परीक्षा के लिए दो घंटे की बजाय 3 घंटे का समय तय है ।

होंगे बहुविकल्पीय प्रश्न

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे यूपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा पद्धति में कोई परिवर्तनन हीं किया गया है।

9 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा

अधिकृत सूचना के अनुसार मुख्य परीक्षा 9 अक्टूबर 2023 को संचालित होगी. नियमानुसार आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर 11 फरवरी को लीक हो गया था।आयोग ने दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया। आयोग के कैलेंडर में यह परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित की गयी है.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story