×

UPSC Prelims Result 2024: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC Prelims Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 का नतीजे आज यानी 1 जुलाई 2024 को जारी कर दिए गए हैं। यहां जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

Network
Newstrack Network
Published on: 1 July 2024 8:39 PM IST
lucknow news
X

UPSC  (सोशल मीडिया)

UPSC Prelims Result 2024 : संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून को दो शिफ्ट में करवाया गया था। जिसमें 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही उम्मीदवार अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार थे ताकी वे इसकी जांच करके अपनी आगे की तैयारियां कर सकें। ऐसे अभ्यर्थियों को बता दें कि यूपीएससी की ओर से नतीजे आज यानी 1 जुलाई 2024 को जारी कर दिए गए हैं। यह परिणाम यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जारी किया गया है। यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाया गया है। इस पीडीएफ में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदारों के रोल नंबर दर्ज हैं। केवल वे ही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे जो प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे। जो अभ्यर्थी प्रीलिम परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वही अगले चरण में होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे।

इन स्टेप्स से चेक करें नतीजे

  • यूपीएससी सिविल सेवा 2024 प्रीलिम रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको व्हाट्स न्यू सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब आप पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करके अपना परिणाम जान सकते हैं।



Sandip Kumar Mishra

Sandip Kumar Mishra

Content Writer

Sandip kumar writes research and data-oriented stories on UP Politics and Election. He previously worked at Prabhat Khabar And Dainik Bhaskar Organisation.

Next Story