×

Odela 2 Release Date : तमन्ना भाटिया की अपकमिंग एक्शन थ्रीलर फिल्म ओडेला 2 की काशी में शूटिंग हुई शुरू

Odela 2 Release Date: तमन्ना भाटिया के हाथ लगी क्राइम-थ्रिलर फिल्म जिसका पहला पार्ट 2022 में रिलीज हो चुका है, फिल्म की शूटिंग काशी में शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म...

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 2 March 2024 5:39 AM GMT
Odela 2 Release Date
X

 Odela 2 Release Date

Odela 2 Release Date: तमन्ना भाटिया एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं क्योंकि वह बहुभाषी फिल्म 'ओडेला 2' ((Odela 2 Movie)) की शूटिंग शुरू कर चुकी है। बता दे कि ये फिल्म क्राइम-थ्रिलर फिल्म है। अशोक तेजा द्वारा निर्देशित और संपत नंदी द्वारा निर्मित क्राइम-थ्रिलर, 2022 में डिजिटल रिलीज 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की अगली कड़ी है। बता दे कि ओडेला के सीक्वल में तमन्ना के साथ हेबा पटेल और वशिष्ठ एन. सिम्हा कार्य करेंगे।

डी मधु द्वारा मधु क्रिएशन्स और संपत नंदी टीमवर्क्स के बैनर तले निर्मित, 'ओडेला 2' (Odela 2 Movie) एक कहानी है। जिसकी पृष्ठभूमि में काशी का सुरम्य शहर है। फिल्म की टीम ने पवित्र नदी गंगा के घाटों पर एक महत्वपूर्ण शेड्यूल का फिल्मांकन शुरू कर दिया है, जो दर्शकों को वाराणसी की रहस्यमय आभा में डुबो देगा।

'कंतारा' जैसी फिल्मों में अपनी असाधारण रचनाओं के लिए प्रशंसित बी. अजनीश लोकनाथ की संगीत प्रतिभा ने और ज्यादा उत्सुकता बढ़ा दी है। लोकनाथ की प्रतिभा को फिल्म के साउंडट्रैक के माध्यम से बुनते हुए, 'ओडेला 2' (Odela 2 Movie) दर्शकों के साथ तालमेल बिठाने और सिनेमाई अनुभव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का वादा करता है। बता दे कि ओडेला 2 कई भाषाओं में रिलीज होगी।

Odela 2 Release Date (ओडेला 2 रिलीज डेट)-

तमन्ना भाटिया की क्राइम-थ्रिलर फिल्म Odela 2 कब रिलीज होगी। इसके बारे में अभी तक मेकर्स की तरफ से किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। अभी कल से फिल्म की शूटिंग उत्तर काशी में शुरू हुई है।

Odela 2 Cast (ओडेला 2 कास्ट)-

ओडेला 2 (Odela 2 Movie) में तमन्ना के साथ हेबा पटेल और वशिष्ठ एन. सिम्हा मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे।

Odela 2 Story (ओडेला 2 स्टोरी)-

ओडेला 2 (Odela 2 Movie) की शूटिंग वाराणसी में शुरू हो गई है। सीक्वल ओडेला के काल्पनिक गांव, इसकी समृद्ध संस्कृति, विरासत और परंपराओं पर केंद्रित है, और इसके सच्चे रक्षक ओडेला मल्लन्ना स्वामी हमेशा अपने गांव को बुरी ताकतों से कैसे बचाते हैं। इसपर ध्यान केंद्रीत किया गया है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story