×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Lucknow Bus Stands Details: लखनऊ के बस स्टॉप जहां से आपको मिलती है बेस्ट सर्विस, जानिए क्या है रूट

Lucknow Bus Stands Details: यह प्रदेश की बेस्ट टूरिस्ट सिटी के रूप में देखा जाता है, इसलिए यहां पर देश-विदेश के लोग आते हैं। और यहां की अलग-अलग जगहों का अनुभव भी करते हैं

Kajal Sharma
Published on: 16 May 2023 7:21 PM GMT
Lucknow Bus Stands Details: लखनऊ के बस स्टॉप जहां से आपको मिलती है बेस्ट सर्विस, जानिए क्या है रूट
X
Lucknow Bus Stands Details (Image- Social media)

Lucknow Bus Stands Details: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बेहद ही शानदार शहर है, जहां भारी संख्या में लोग रहते हैं। इस जगह पर भारी मात्रा में लोगों की आवाजाही होती है, क्योंकि यह प्रदेश की बेस्ट टूरिस्ट सिटी के रूप में देखा जाता है, इसलिए यहां पर देश-विदेश के लोग आते हैं। और यहां की अलग-अलग जगहों का अनुभव भी करते हैं, अगर आप भी लखनऊ की इन जगहों पर घूमने के लिए शहर में आए हैं तो बस से सफर करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। शहर में कई फेमस बस स्टैंड हैं जहां से आप यह सर्विस ले सकते हैं।

लखनऊ में बस सर्विस (Lucknow Bus Service)

लखनऊ में बस स्टैंड (Lucknow Bus Stands Details)

  • Bus Stand Lucknow
  • Charbagh Bus Station
  • Bus Depot
  • Alambagh Bus Stand ISBT
  • Rajajipuram City Bus Station
  • Nagar Bus Stand
  • Lucknow University Bus Stop
  • Charbagh Railway Station Bus Stop
  • Polytechnic Bus Stand
  • Kaisarbagh Bus Stand

बस स्टैंड से जानिए बस रूट (Lucknow Bus Stands Route)

लखनऊ बस स्टैंड (Lucknow Bus Stand): दूसरे शहरों से आने वाली और दूसरे राज्यों में जाने वाली बसें यहां से मिल जाती हैं।

चारबाग बस स्टैंड (Charbagh Bus Station): तेलीबाग, पीजीआई, मोहनलालगंज, शिवगढ़, हरदोई, महाराजगंज, रानीखेड़ा, गोंडा, भवानीगढ़, पिपरी, सीतापुरवा, पोखरा चीनी मिल, हैदर गढ़, वाया बछरावां, आलमबाग, बंथरा सोहरामऊ, नवाबगंज, मलिहाबाद

बस स्टैंड (Bus Depot): लखनऊ बस डिपो से आपको किसी भी शहर में जाने के लिए आसानी से बस मिल जाती है।

आलमबाग बस अड्डा (Alambagh Bus Stand ISBT): आगरा, दिल्ली, नोएडा, हरिद्वार, वाराणसी, हरदोई, गोंडा आदि

राजाजीपुरम सिटी बस स्टैंड (Rajajipuram City Bus Station): शिवगढ़, हरदोई, महाराजगंज, रानीखेड़ा, गोंडा, भवानीगढ़, पिपरी, सीतापुरवा, फर्रुखाबाद, मेरठ आदि

नगर बस स्टैंड (Nagar Bus Stand): गोमती नगर, कपूरथला, अवध हॉस्पिटल, चाराबाग, सिकंदराबाग, निशातगंज,घंटाटगर चौक आदि

लखनऊ युनिवर्सिटी बस स्टॉप (Lucknow University Bus Stop): मौलानागंज, दुबग्गा, गोमती नगर, आलमबाग, विकास नगर, न्यू हाई कोर्ट

चाराबाग रेलवे स्टेशन बस स्टॉप (Charbagh Railway Station Bus Stop): कानपुर, फिरोज़ाबाद, जौनपुर, देहरादून, बृजघाट, कूंडा, आगरा, वाराणसी, दिल्ली, आलमबाग, लालकुआं, गाजियाबाद

पॉलिटेक्निक बस स्टैंड (Polytechnic Bus Stand): अवध बस स्टैंड, कामता बस स्टैंड, दयाल इंस्टीट्यूट, बालू अड्डा, राजाजीपुरम, पराग डैरी, स्कूटर इंडिया

केसरबाग बस स्टैंड (Kaisarbagh Bus Stand): पॉलिटेक्निक बस स्टैंड, बाराबंकी, जरवाल रोड, केसरगंज, बहराइच, रुपैडिया

Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story