TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow To Bareilly Bus Details: लखनऊ से बरेली तक बस से आसान होगा सफर, यहां से जानें पूरी गाइडलाइन

Lucknow To Bareilly Bus Details: यह शहर अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत के लि विश्वविख्यात है। वहीं मुंह में पानी लाने वाले यहां के व्यंजन और सुंदर स्मारकों के लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है।

Kajal Sharma
Published on: 5 May 2023 1:12 PM IST
Lucknow To Bareilly Bus Details: लखनऊ से बरेली तक बस से आसान होगा सफर, यहां से जानें पूरी गाइडलाइन
X
Lucknow To Bareilly Bus Details (Image- Social media)

Lucknow To Bareilly Bus Details: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बेहद ही शानदार शहर है, जहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। यह शहर अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत के लि विश्वविख्यात है। वहीं मुंह में पानी लाने वाले यहां के व्यंजन और सुंदर स्मारकों के लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। यहां कई शहरों से लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं, यदि आप बरेली में रह रहे हैं या शहर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो बस से लखनऊ की यात्रा करना काफी सुविधाजनक और किफायती ऑप्शन हो सकता है।

लखनऊ से बरेली बेस्ट बस

बस रूट और समय

बरेली से लखनऊ पहुंचने के लिए अगर आप बस मार्ग का उपयोग कर रहे हैं तो यह मार्ग काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं।

  • सीतापुर होते हुए बरेली से लखनऊ
  • शाहजहांपुर होते हुए बरेली से लखनऊ
  • हरदोई होते हुए बरेली से लखनऊ

इन चरणों का करें पालन

  • बस सेवा के लिए अच्छे बस ऑपरेटर की तलाश करें
  • आप रेडबस, मेकमाइट्रिप आदि जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं
  • आप बस ऑपरेटर के बारे में पूछताछ करने के लिए निकटतम बस स्टेशन पर जरूर जाएं
  • आप अपने सफर के लिए टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
  • आप बस स्टेशन से भी यह टिकट खरीद सकते हैं।
  • बस द्वारा बरेली से लखनऊ के बीच यात्रा का समय लगभग 5-6 घंटे है।
  • इन दोनों शहरों के बीच 250 किमी की दूरी है।

इन बसों का कर सकते हैं इस्तेमाल

इन दोनों शहरों के बीच कई बसे चलाई जा रही हैं, लेकिन कई बस ऑपरेटर हैं जो खासतौर बरेली से लखनऊ के लिए बस सेवा प्रदान करते हैं।

  • यूपीएसआरटीसी
  • शताब्दी ट्रेवल्स
  • आरएस यादव ट्रेवल्स
  • सिद्धि विनायक ट्रेवल्स
  • महालक्ष्मी ट्रेवल्स



\
Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story