TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur Lucknow Bus Ticket Booking: कानपुर से लखनऊ तक जाने के लिए शानदार है बस का सफर, लेकिन ध्यान रखें ये बात

Kanpur Lucknow Bus Ticket Booking: दोनों शहरों के बीच करीब 80 किलोमीटर की दूरी है, जहां तक पहुंचने के लिए कई यातायात के साधन भी मौजूद हैं। दोनों शहरों के बीच लोग ज्यादातर बस से सफर करना पसंद करते हैं।

Kajal Sharma
Published on: 3 May 2023 11:14 PM IST
Kanpur Lucknow Bus Ticket Booking: कानपुर से लखनऊ तक जाने के लिए शानदार है बस का सफर, लेकिन ध्यान रखें ये बात
X
Kanpur to Lucknow By Bus (Image- Social media)

Kanpur to Lucknow Bus Ticket Booking: यदि आप भी अपने परिवार के साथ कानपुर से लखनऊ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम का हो सकता है जहां आपको इस ट्रिप से जुड़े कुछ टिप्स बताए गए हैं। दोनों शहरों के बीच करीब 80 किलोमीटर की दूरी है, जहां तक पहुंचने के लिए कई यातायात के साधन भी मौजूद हैं। दोनों शहरों के बीच लोग ज्यादातर बस से सफर करना पसंद करते हैं। यदि आप भी बस से दोनों शहरों के बीच घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानने भी जरूरी है कि बस से यात्रा किस तरह कानपुर से लखनऊ जाया जा सकता है।

कानपुर से लखनऊ तक बस से यात्रा

कानपुर और लखनऊ के बीच दूरी

कानपुर और लखनऊ दोनो ही उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में गिने जाते हैं। इन दोनों ही शहरों के बीच सिर्फ 80 KM की दूरी हैं। यदि आप इन दोनों शहरों के बीच आवाजाही कर रहे है तो यातायात आपके सफर को काफी प्रभावित भी कर सकता है। इसलिए बस से सफर करना आपके लिए काफी आसान और अच्छा साबित हो सकता है। आप 2 से 3 घंटे में बस से यह सफर पूरा कर सकते हैं।

बस टिकट की कीमत

कानपुर से लखनऊ तक जाने के लिए कई बसें चलाई जा चुकी हैं, हर बस की टिकट का प्राइस अलग-अलग चीजों को देखते हुए तय किया गया है। लेकिन हर बस में आपको एक तरफ से किराया औसतन 300-400 रुपये के बीच ही आएगा। जो परिवहन के अन्य साधनों की तुलना में काफी सस्ती है।

लखनऊ में कहां उतारेगी बस

कानपुर से लखनऊ आने वाली हर बस अलग-अलग जगह पर उतारती है। यहां कई ड्रॉप आउट पॉइंट उपलब्ध हैं

  • चारबाग
  • आलमबाग
  • लखनऊ एयरपोर्ट

बस में मिलने वाली सुविधाएं

आप कानपुर से लखनऊ तक जाने के लिए कई तरह की बसों से यात्रा कर सकते हैं। जिनमें आपको खास तरह की सुविधाएं मिल सकती हैं।

  • आरामदायक बैठने की जगह
  • एयर कंडीशनिंग
  • Wifi
  • चार्जिंग पोर्ट

बस यात्रा के लिए इन चीजों का ध्यान रखें

कानुपर से लखनऊ तक जाने के लिए अगर आप बस से यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो कुछ चीजों का ध्यान अवश्य रखें।

  • अपना टिकट पहले से बुक कर लें।
  • एक अच्छी बस का चयन करें।
  • यात्रा से पहले बस द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करें।
  • अपनी यात्रा के लिए कुछ स्नैक्स साथ रखें।



\
Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story