TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kedarnath Helicopter Booking: केदारनाथ धाम जाने के लिए पहले करवा लें हेलीकॉप्टर बुकिंग, यहां जाने पूरा प्रोसेस

Kedarnath Helicopter Booking: 25 अप्रैल से केदारनाथ धाम के कपाट भी खुलने वाले हैं। जिसके लिए भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखने हुए हेलीकॉप्टर की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।

Kajal Sharma
Published on: 24 April 2023 5:39 PM IST (Updated on: 26 April 2023 5:06 PM IST)
Kedarnath Helicopter Booking: केदारनाथ धाम जाने के लिए पहले करवा लें हेलीकॉप्टर बुकिंग, यहां जाने पूरा प्रोसेस
X
Kedarnath Helicopter Tickets Online Booking (Image- Social media)

Kedarnath Helicopter Tickets Online Booking: 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी चारधाम यात्रा के लिए लोगों में अलग ही जोश और जुनून देखा जा रहा है। जिसके तहत लोगों ने महीने भर पहले से रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया था। वहीं 25 अप्रैल से केदारनाथ धाम के कपाट भी खुलने वाले हैं। जिसके लिए भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखने हुए हेलीकॉप्टर की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। केदारनाथ जाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा करना काफी सुगम रहेगा जिसके लिए हजारों भक्तों ने पहले से ही बुकिंग करनी शुरू कर दी है।

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

पहले की करवा लें बुकिंग

यदि आप केदारनाथ धाम जाने का प्लान बना रहे हैं, और हेलीकॉप्टर की सहायता से अपनी यह यात्रा पूरी करना चाहते हैं। तो पहले ही हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवा लें, हेलीकॉप्टर के लिए पहले से बुकिंग करवाना काफी जरूरी और अनिवार्य हो गया है। जिसके लिए आप IRCTC की मदद भी ले सकते हैं।

ये है हेलीकॉप्टर बुकिंग का प्रोसेस

  • हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करें।
  • IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in है।
  • इस वेबसाइट पर जाकर श्रद्धालु इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर भी आप रजिस्टर कर सकते हैं।

इतना लगेगा किराया

IRCTC द्वारा दी जा रही हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए आपको 5,498 रुपये तक का किराया देना होता है। वहीं फाटा से केदारनाथ धाम तक जाने के लिए आपको 5,500 रुपये हेलीकॉप्टर का किराया देना होगा। अगर आप गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम तक हेलीकॉप्टर सर्विस लेते हैं तो आपको 7,740 रुपये तक का किराया देना होता है।

लोग ने पहले ही करवा ली बुकिंग

केदारनाथ जाने के लिए लोगों ने पहले से हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाना शुरू कर दिया है। सामने आए IRCTC के आंकड़ों के मुताबिक 25 से लेकर 30 अप्रैल तक आप हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं करवा सकते हैं, क्योंकि यह फुल बुकिंग हो चुकी है। यदि आप हेलीकॉप्टर बुकिंग करवाना चाह रहे हैं तो 30 तारीख के बाद की करवा सकते हैं। जिसके लिए डेट्स जल्द ही IRCTC की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।



\
Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story