TRENDING TAGS :
Kedarnath Helicopter Booking: केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग शुरू, ऑनलाइन करना होगा पंजीकरण
Kedarnath Helicopter Booking: IRCTC की ओर से भक्तों के लिए कई तरह के ऑफर भी पेश किए गए हैं, जिसके जरिए श्रृद्धालु अपनी यह यात्रा और भी आसानी से पूरी कर सकते हैं।
Kedarnath Helicopter Booking: केदारनाथ धाम के द्वार जल्द ही खुलने वाले हैं, बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भी पूरी तरह से तैयार हैं। तो वहीं IRCTC की ओर से भक्तों के लिए कई तरह के ऑफर भी पेश किए गए हैं, जिसके जरिए श्रृद्धालु अपनी यह यात्रा और भी आसानी से पूरी कर सकते हैं। वहीं अब IRCTC की ओर से हेलीकॉप्टर सुविधा के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी गई है। जो भी श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा का फायदा उठाना चाहते हैं वह बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए अब कुछ नए नियम बना दिए गए हैं।
ऑनलाइन करना होगा पंजीकरण
हेलीकॉप्टर सुविधा के लिए बने यह नियम
यदि आप केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। बिना पंजीकरण करवाए आप यह सुविधा नहीं ले सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद ही आप IRCTC की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इन टिकटों की बुकिंग में किसी भी तरह की कालाबाजारी को रोकने के लिए पारदर्शिता रखी गई है।
शुरू होने वाली है टिकटों की बुकिंग
केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 1 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। भक्तजन IRCTC की वेबसाइट पर जाकर हेली सेवा के लिए अपनी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले यह हेली सेवा के लिए पवन हंस के जरिए बुकिंग की जाती थी। जिसके लि श्रद्धालु इसकी वेबसाइट पर जाकर ही बुकिंग करते थे। लेकिन अब यह सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जा रही है।
अभी तक 6 लाख रजिस्ट्रेशन
सामने आए आकंड़े के अनुसार चार धाम यात्रा के लिए अभी तक 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं, और यह आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पिछले महीने यानी फरवरी से ही शुरू कर दिया गया था। इस रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे ज्यादा केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुल जाएंगे।