TRENDING TAGS :
Famous Sweet Dish in Lucknow: लखनऊ में बेस्ट सोहन हलवा की है तलाश, इस दुकानों पर तुरंत पहुंचिए
Lucknow Famous Sweet Dish: लखनऊ में किन जगहों पर बेस्ट सोहन हलवा मिलता है।
Best Sohan Halwa in Lucknow: स्वादिष्ट और जायकेदार व्यंजनों के मामले में लखनऊ एकदम लाजवाब है। यहां के लखनऊवा पकवानों का स्वाद चखने के लिए लोग दूर-दूर से खिचे चले आते हैं। वैसे सर्दियों के मौसम में एक चीज की बहुत मांग होती है। वो है सोहन हलवा। तो आप जब भी लखनऊ आएं, तो यहां की मशहूर दुकानों का सोहन हलवे का स्वाद चखना न भूलें। क्योंकि यहां के सोहन हलवा का स्वाद चखते ही आप कहेंगे कि वाह, क्या चीज है, क्या स्वाद है। इट्स सो यम्मी डिलीशियस।
ऐसे में अब देर न करते हुए आपको बताते हैं कि लखनऊ में किन जगहों पर बेस्ट सोहन हलवा मिलता है।
लखनऊ में बेस्ट सोहन हलवा
राम आसरे स्वीट्स
Ram Asrey Sweets
राम आसरे स्वीट्स में मेवा से सजा हुआ सोहन हलवा बहुत ही स्वादिष्ट होता है। एक बार यहां के सोहन हलवा का स्वाद चखने के बाद आप बार-बार जरूर आएंगे। देसी घी के स्वाद से भरी ये मिठाई वाकई में आपको बहुत पसंद आएगी।
पता: 43, 48, नवल किशोर रोड, लीला थिएटर के पास, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001
Address: 43, 48, Naval Kishore Rd, near Leela Theatre, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226001
छप्पन भोग
Chhappan Bhog
लखनऊ की छप्पन भोग मिठाई के लिए सबसे मशहूर दुकानों में से एक है। इस दुकान को आप एक तरह से ब्रांड समझिए। क्योंकि लोग लखनऊ में छप्पन भोग के नाम दुकान की तलाश करते हैं। सदर बाजार से जब भी गुजरें, तो आप यहां का सोहन हलवा जरूर टेस्ट कीजेगा। क्योंकि बहुत ही सुकून देने वाला स्वाद होता है यहां के सोहन हलवा का।
पता: अपना बाज़ार, सदर बाज़ार, छावनी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226002
Address: Apna Bazaar, Sadar Bazaar, Cantonment, Lucknow, Uttar Pradesh 226002
नेतराम अजय कुमार मिठाई की दुकान
Netram Ajay Kumar sweet shop
नतराम अजय कुमार मिठाई लखनऊ की बहुत ही प्रतिष्ठित दुकानों में से एक है। शुद्ध देसी घी से लथपथ सोहन हलवा आपको बहुत ही पसंद आएगा। यहां पर आप कचौड़ी, चाट, पानी के बताशे जमकर खा सकते हैं। स्वाद इतना लाजवाज होता है कि आप उंगूलियां ही चाटते रह जाएंगे।
पता: श्री राम रोड, मोहन मार्केट, कमला मार्केट, स्वदेशी मार्केट, अमीनाबाद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226018
Address: Shri Ram Rd, Mohan Market, Kamla Market, Swadeshi Market, Aminabad, Lucknow, Uttar Pradesh 226018
श्री गोकुल प्रसाद हलवाई की दुकान
SHREE Gokul Prasad Halwai Shop
चौक में श्री गोकुल प्रसाद हलवाई की दुकान सालों से बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर शाम के समय लगभग अक्सर ही खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। सर्दियों में यहां पर सोहन हलवा की बहुत बिक्री होती है। आप ट्राई जरूर करिएगा।
पता: कटरा बिजनबेग, चौक, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226003
Address: Katra Bizanbeg, Chowk, Lucknow, Uttar Pradesh 226003
महालक्ष्मी मिठाई
Mahalaxmi Sweets
लखनऊ के अलीगंज में महालक्ष्मी स्वीट हाउस बहुत फेमस है। शहर में महालक्ष्मी के 2 आउटलेट्स है। यहां पर मिठाईयों के अलावा बेकरी फूड आइटम्स, ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर करने का भी प्लान बना सकते हैं।
साथ ही अगर आपका गोल-गप्पे खाने का मन हैं तो आप महालक्ष्मी स्वीट हाउस आ सकते हैं। और रही बात सोहन हलवा तो यहां का सोहन हलवा तो बेस्ट से भी बेस्ट रहता है।
पता: पुरनिया रोड, सेक्टर एच, सेक्टर-ए, अलीगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226024
Address: Purania Rd, Sector H, Sector-A, Aliganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226024