×

Lucknow Food Festival: होटल फेयरफील्ड बाई मैरियट में संगीत संग उठाइए साउथ इंडियन व्यंजनों का लुत्फ

Lucknow Food Festival: गोमती नगर के विभूति खंड स्थित होटल फेयरफील्ड बाई मैरियट में शुक्रवार से दस दिवसीय साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल की हुई शुरूआत।

Ashutosh Tripathi
Published on: 9 Sep 2023 5:18 AM GMT
Lucknow Food Festival
X

Lucknow Food Festival (Image Credit-Newstrack)

Lucknow Food Festival: लखनऊ। गोमती नगर के विभूति खंड स्थित होटल फेयरफील्ड बाई मैरियट में शुक्रवार से दस दिवसीय साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल की शुरूआत हुई। जनरल मैनेजर सचिन मल्होत्रा ने बताया की होटल फेयरफील्ड बाई मैरियट हमेशा अपने मेहमानों के लिए कुछ अलग स्वाद लेकर आता है। जिसके मद्देनजर इस महीने साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई। सचिन मल्होत्रा का कहना है कि होटल की ओर से किड्स जोन, सेल्फी बूथ, साउथ इंडियन फ़िल्टर कॉफी स्टेशन, लाइव ज़ोन भी बनाया गया है। जहां आकर मेहमान आनंद उठा सकते हैं।

10 दिवसीय फूड फेस्टिवल की हुई शुरुआत

दशकों से साउथ इंडियन फूड बना रहें प्रख्यात शेफ के. शिवरामन ने बताया कि स्वागत ड्रिंक में तुलसी पनक्कम और स्टार्टर वेज में परप्पू वड़ा, वेंकायम पकौड़ा है। नॉन वेज स्टार्टर में नत्तू कॉज़ही करुवेपिल्लै फ्राई, थेनाकी पराई मीन पोरिचाथू तथा वेज सूप में पेपर रसम व लेमन रसम और नॉन वेज सूप में कॉज़ही करुवेपिल्लै चारू व नंदू अरैचा रखा गया है।

Lucknow Food Festival (Image Credit-Newstrack)

शेफ के. शिवरामन के मुताबिक सीफूड स्पेशल कोस्टल लाइव में मद्रास फिश फ्राई, कराईकुडी मीन वरुवल, रावा फिश फ्राई व मायवराम नेथली फ्राई है। मेन कोर्स वेज में इन्नई कथरीकाई करी, कैकरी कुर्मा, पालाडैकट्टी थोक्कू, परनकीकई कोटू, बीन्स पोरियाल, कीराई परप्पू और वेजिटेबल स्टू है।

Lucknow Food Festival (Image Credit-Newstrack)

के. शिवरामन ने कहा कि नॉन वेज मेन कोर्स में छेतियार चिकन करी, थंजावुर मटन कोलंपु, पनीर पिरताल और मदुरै मलाई कॉज़ही वरुवल है। जबकि अप्पम, काल डोसा, रागी डोसा, नीर डोसा कॉइन पराठा जैसे कई ब्रेड्स और नारियल, टमाटर, हरी, पीनट, इडली पोड़ी, बनाना चिप्स सहित कई तरह की चटनी हैं। डेजर्ट्स में केसरी भात, इमरती, बर्फी, नारियल लड्डू है।


Lucknow Food Festival (Image Credit-Newstrack)

संगीत संग व्यंजनों का उठाएं लुत्फ

Lucknow Food Festival (Image Credit-Newstrack)

असिस्टेंट फूड एंड बेवरेज मैनेजर जितेंद्र सिंह के अनुसार, होटल में व्यंजनों के साथ संगीत का मजा भी लिया जा सकता है। इसके लिए हर एक दिन कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 8 सितंबर को तबला, 9 को बांसुरी, 10 को मेंडोलिन, सितार, तानपुरा और 15 को गिटार, 16 को तबला, बांसुरी व गिटार तथा 17 को जुगलबंदी जैसे कार्यक्रमों से शाम सजेंगी।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story