×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

12 साल की मासूम को 7 महीने तक नोंचते रहे 22 दरिंदे, ऐसे हुआ खुलासा

Charu Khare
Published on: 17 July 2018 4:42 PM IST
12 साल की मासूम को 7 महीने तक नोंचते रहे 22 दरिंदे, ऐसे हुआ खुलासा
X

नई दिल्ली : चेन्नई के अयानवरम इलाके में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है यहां 12 साल की मासूम से 22 लोग सात महीने तक रेप करते रहे और किसी को पता तक न चला हैरानी की बात तो यह है कि रेप करने वाले इन दरिंदों में अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड, लिफ्ट ऑपरेटर, प्लंबर और यहां तक कि रोज पानी सप्लाई करने वाले तक शामिल हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी आरोपी रेपिस्ट पहले नाबालिग बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते और फिर उसके साथ दरिंदगी का गंदा खेल खेलते

इसके बाद जब बच्ची ने मां और बहन को आपबीती बताई तो मामले का खुलासा हुआ बच्ची की मां ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद अपार्टमेंट में काम करने वाले 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है

रेप कर बनाते थे वीडियो -

ये सभी हवसी सिर्फ रेप करने तक सीमित नहीं थे बल्कि मासूम के साथ दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी देते थे

अश्लील वीडियो का मतलब भी ढंग से न समझने वाली सातंवी क्लास की मासूम आखिरकार जब अपने साथ हो रहे अत्याचारों को नहीं झेल पाई तो उसने बीते शनिवार को स्कूल से लौटते वक्त अपनी बहन को पूरी बात बता दी पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि अपार्टमेंट में तैनात 66 साल के लिफ्ट ऑपरेटर रवि कुमार ने सबसे पहले उसके साथ रेप किया

एक-एक करके रोजाना रेपिस्टों की संख्या बढ़ती ही गई, पुलिस के मुताबिक़, अपार्टमेंट में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड से लेकर अपार्टमेंट में विभिन्न काम के लिए अक्सर आने जाने वाले वाटर सप्लायर और प्लम्बर का काम करने वाले 18 लोगों को हिरासत में लिया गया हैअन्य आरोपियों की तलाश जारी है



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story