TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खरमास हुआ खत्म, अब बजेगी शहनाई, मांगलिक काम का होगा शुभारंभ

Admin
Published on: 13 April 2016 4:28 PM IST
खरमास हुआ खत्म, अब बजेगी शहनाई, मांगलिक काम का होगा शुभारंभ
X

लखनऊ: शादी और लग्न का बेसब्री से इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि एक महीने से चले रहे खरमास का अब समापन हो जाएगा। सूर्य मीन राशि से मेष राशि में 13 अप्रैल को मतलब बुधवार की रात 9: 37 मिनट में जाएगा। मेष राशि में सूर्य के जाने और मेष सक्रांति होने से शुक्र का उदय होगा। इसके साथ ही खरमास का समापन होगा और शुभ लग्नों का शुभारंभ हो जाएगा। इस माह शादी की दो लग्न 16 और 29 अप्रैल को पड़ रही है।

पं. सागरजी महाराज के अनुसार शुक्र ग्रह संपन्नता और विलासिता का कारक है, जबकि बृहस्पति लग्न योग देने वाला है। इन दोनों ग्रहों के प्रादुर्भाव और ज्योतिषीय योग के आधार पर लग्न और शुभ योग देखे जाते हैं।इन दोनों ग्रहों के प्रादुर्भाव और सूर्य के अपने भाव से हट जाने के कारण शुभ लग्नों की कमी हो जाती है।

कब-कब हैं शुभ मुहूर्त

गीता पंचाग के अनुसार अप्रैल महीने की 16,17,18,19,20,21,22 को लग्न मुहूर्त रहेंगे। मई और जून महीने में कोई मुहूर्त नहीं है। जुलाई में 11,12,13,14,15,16,17,18,19,20,21,22,24,25,26,29,30 तारीखों में चर्तुमासिक शुद्ध लग्नो का योग रहेगा। अगस्त में 8,14 और 22 तारीखों में ही शुद्ध लग्नों का योग है। सितंबर में 3 और 4 को शुभ विवाह मुहूर्त का योग है।

इसके बाद 10 सितंबर से 8 अक्तूबर तक गुरू अस्त रहने के कारण कोई भी विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं हो पायेगा। नवंबर में 16,21,23,24,25,26 में मांगलिक योग है। साल के अंतिम महीने दिसंबर की 1,4,5,8,9,10,13 तारीखों में विवाह के शुभ लग्नों के साथ मांगलिक कार्य भी होंगे।



\
Admin

Admin

Next Story