TRENDING TAGS :
अब यहां बिना ID प्रूफ के नहीं देंगे भगवान अापको दर्शन, जल्द बनवाएं अपना आधार
लखनऊ: वैसे तो आज कल हर क्षेत्र में आपके पहचान से जुड़ी आईडी की जरुरत पड़ने लगी है। चाहे बैंकिंग हो या आर्थिक लेन-देन या फिर प्रॉपटी के कागजात बिना आधार कार्ड के कुछ भी संभव नहीं है, लेकिन क्या आपको पता है अब भगवान भी बिना आधार कार्ड के दर्शन नहीं देने वाले हैं। अब नियम बना है कि भगवान के दर्शन और प्रसाद के लिए आधार कार्ड जरुरी होगा। पैदल चलकर तिरुमाला पहाड़ी पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष प्रवेश दर्शन और लड्डू के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड देना जरूरी होगा। मंदिर के पीआरओ (जन संपर्क अधिकारी) टी रवि ने बताया कि यह व्यवस्था केवल विशेष प्रवेश दर्शन और लड्डू पर ही लागू होगी। वर्तमान में मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों को एक लड्डू मुफ्त और दो लड्डू छूट के साथ मिलते हैं। इसके साथ ही स्पेशल एंट्री की भी व्यवस्था है।
टी रवि के अनुसार जिन श्रद्धालुओं के पास आधार नहीं हो वह कोई अन्य अधिकृत पहचान पत्र (जैसे पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड) दिखा सकते हैं। जो लोग आईडी प्रूफ जमा नहीं करेंगे उन्हें तिरुमाला तक आने की इजाजत तो मिलेगी, लेकिन विशेष प्रवेश दर्शन और लड्डू नहीं मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ लोग सुविधाओं का मिसयूज (दुरुपयोग) करने लगे थे, इसलिए मंदिर को चलाने वाले तिरूमाला तिरुपति के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डी संबाशिव राव की ओर से गुरुवार को यह फैसला लिया है। ताकि सुविधाओं के दुरुपयोग को रोका जा सके।
तिरुपति वेन्कटेशवर मन्दिर तिरुपति मे स्थित एक प्रसिद्ध मन्दिर है। तिरुपति भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक है। यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। तिरुपति बालाजी को तिरूमाला वेंकटेश्वर भी कहा जाता है।