×

BSP में नंबर दो ब्राह्मण नेता थे ब्रजेश, LU से शुरू की राजनीति- रहे माया के खास

By
Published on: 22 Aug 2016 5:29 PM IST
BSP में नंबर दो ब्राह्मण नेता थे ब्रजेश, LU से शुरू की राजनीति- रहे माया के खास
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कुनबे में एक और बसपा नेता ने दस्तक दे दी। बसपा के पूर्व सांसद और पार्टी में नंबर दो ब्राह्मण नेता कहे जाने वाले ब्रजेश पाठक ने सोमवार को बसपा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष सोमवार को दिल्ली में पार्टी ज्वाइन कर ली।

-ब्रजेश पाठक को बसपा का बड़ा चेहरा माना जाता था।

-वे बसपा सुप्रीमो मायावती के हर कार्यक्रम में उनके साथ दिखते थे।

-आगरा में रविवार को बसपा की रैली के दौरान भी वह संयोजक के तौर पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें... मायावती को एक और बड़ा झटका, ब्रजेश पाठक ने छोड़ी BSP, ज्वाइन की BJP

-ब्रजेश पाठक के आने से बीजेपी को फायदा मिल सकता है।

-इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्या, आरके चौधरी और लोकेश प्रजापति जैसे दिग्गज नेता पहले ही बसपा छोड़ चुके हैं।

-उन्‍नाव में उनका बड़ा नाम है और जनता में अच्छी पकड़ भी है।

-ब्रजेश पाठक उन्नाव से 2004 में बसपा से सांसद थे।

-ब्रजेश का जन्म स्थान मल्लाव, हरदोई है।

-ब्रजेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है।

-ब्रजेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से छात्र राजनीति की शुरुआत की।

-उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में शामिल होकर बसपा की सोशल इंजीनियरिंग में मुख्य भूमिका निभाई।

-उनके मेहनत का सिला देते हुए मायावती ने उन्हें राज्यसभा भेजा था।

-ब्रजेश के जरिए बीजेपी उन्नाव और आस पास के जिलों में ब्राह्मण लॉबी को और मजबूत करेगी।



Next Story