×

ये फोटोज देख आप भी कहेंगे, ‘इंडिया जुगाडू नहीं महाजुगाडू है’

Charu Khare
Published on: 18 July 2018 1:27 PM IST
ये फोटोज देख आप भी कहेंगे, ‘इंडिया जुगाडू नहीं महाजुगाडू है’
X

लखनऊ : भारत देश कितना जुगाडू है इससे हम सभी भलीं-भाति परिचित है। दुनियाभर में कई लोग ऐसे है, जो हरपल कुछ न कुछ नया करने की सोचते ही रहते हैं। ऐसे में कुछ नया करने की इच्छा जहां लोगों की क्रिएटिविटी को दर्शाता है तो वहीं कुछ लोगों का इसके जरिये मजाक भी बन जाता है।

पानी आए या न आए नहाना चाहिए

दुनियाभर में कई लोग एेसे हैं जो कुछ न कुछ नया करने के बारे में सोचते रहते हैं। वैसे भारत में सबसे ज्यादा जुगाड़ू लोग देखने को मिलते हैं। जुगाड़, एक ऐसा शब्द है, जो जरूरत आने पर हम सभी के दिमाग में सबसे पहले आता है। लोग अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके हमेशा जुगाड़ का अजीबोगरीब सामान बनाते रहते हैं।

गैस ख़त्म नो टेंशन, फिर भी जलाएं चूल्हा -

वैसे इस जुगाड़ वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। कई लोग जुगाड़ बनाने के चक्कर में एक नई चीज बना देते है। आज हम आपको जुगाड़ की कुछ ऐसी ही चुनिन्दा तस्वीरे दिखाने जा रहे है जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। आप भी सोचेगे कि आखिर लोगों के दिमाग में इस तरह के जुगाड़ आते कहां से है।

बच्चे को ऐसे झूला झुलाएं-

हाथ से ट्रेन रुकती है क्या -

गाड़ी में लगाए ताला, कभी नहीं होगी चोरी

अब घर की कुर्सी का कार में उठाएं मजा -

Charu Khare

Charu Khare

Next Story