TRENDING TAGS :
घर का ये कोण रखता है बहुत महत्व, परिवार के हर छोटी-बड़ी चीज पर डालता है प्रभाव
जयपुर: वास्तु शास्त्र में घर के आग्नेय कोण यानि अग्नि देवता का स्थान होता है। जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस कोण का वास्तु के मुताबिक कितना महत्व है। यह कोण दक्षिण और पूर्व का कोना होता है। इस कोण के देवता दैत्य गुरु शुक्राचार्य होते हैं।वास्तु के अनुसार आग्नेय में क्या होने से घर के लिए अच्छा होता है।
*आग्नेय कोण घर में रसोई के लिए सबसे उपर्युक्त और अच्छा माना गया है। जहां पूरब दिशा की ओर मुंह करके खाना बनाना अच्छा माना गया है।
यह भी पढ़ें....सही दिशा में लगाएंगे ये पौधा तो नहीं होगा नुकसान, पति-पत्नी में बढ़ाएगा प्यार
*आग्नेय कोण में बिजली के उपकरण जैसे जेनेरेटर, इनवर्टर, बिजली क मीटर आदि लगाना अच्छा माना गया है। यह स्थान ईशान कोण और वायव्य कोण से ऊंचा और नैरित्य कोण से से नीचा होना चाहिए।परिवार यदि संयुक्त है और घर में बच्चे भी परिवार वाले विवाहित है तो घर के छोटे बेटे का कमरा यहां बना सकते हैं।
*आग्नेय कोण का किसी भी दिशा में बढ़ना शुभ नहीं होता, इसलिए इसे संशोधित कर वर्गाकार या आयताकार कर लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें..1 नवंबर: वृष राशि वालों को झेलना पड़ सकता कानूनी तनाव, पढ़ें बुधवार राशिफल
*यहां कभी भी जल स्थान या बोरिंग नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर यह स्थान बेहद मारक प्रभाव देने लगता है।
इस कोने मे कभी भी सेप्टिक टैंक नहीं होनी चाहिए।
*इस स्थान को कभी भी खुला या खाली नहीं रखना चाहिए। यह स्थान घर के किसी भी कमरे से या स्थान से ऊंचा नहीं होना चाहिए।इस कोने में स्टोर को बनाना भी अच्छा नहीं माना गया है।